
JORAPOKHAR | जनहित मुद्दों को लेकर जनता मजदूर संघ बच्चा गुट समर्थकों कि ओर से साउथ तिसरा रेलवे गेट के समीप सड़क जाम कर कि जा रही आंदोलन के दूसरे दिन छत्तीस घंटे बाद संघ के संगठन सचिव हर्ष सिंह एवं एंटीएसटी परियोजना के पीओ एसके सिन्हा के साथ मोबाइल पर सकारात्मक वार्ता होने के बाद संघ का आंदोलन समाप्त हो गया हैं। उक्त जानकारी बच्चा गुट के नेता रामबाबू सिंह ने दिया हैं। वही बच्चा गुट के आंदोलन खत्म होते ही जेएसएस और भाजपा समर्थकों का आज से ग्रामीणों कि समस्या को लेकर शुरू कि गई सड़क जाम आंदोलन भी प्रबंधन के साथ वार्ता के बाद समाप्त हो गया हैं । दोनों गुटों के आंदोलन के चलते पुरे लोदना क्षेत्र कि कोयले कि ट्रांसपोर्टिंग ठप हो गयी हैं।जिससे कंपनी को भारी नुकशान का सामना करना पड़ा हैं।
हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें