JHARIA | झारिया कोयलांचल में ईद-उल-अजहा बकरीद का त्योहार अकीदत के साथ मनाया गया। मस्जिदों व ईदगाहों में उल्लास का माहौल देखने को मिला। कोयलांचल क्षेत्र के शालीमार, डिगवाडीह, भागा, बरारी, जीतपुर, बड़कीटांड, रमजानपुर, उपरकुल्ही, झरिया, लोदना के मस्जिदों तथा ईदगाह में नमाजियों ने नमाज अदा कर देश के लिए अमन चैन की दुआए माँगी। नमाज के बाद लोग एक-दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद दिया। नमाजियों ने नमाज के बाद खुदा की राह में जानवरों की कुर्बानी पेश किया। इस दिन जानवरों की कुर्बानी देने वालों की गुनाहों को अल्लाह मॉफ कर देता है और वह बंदा अल्लाह का महबूब बन जाता है। यह पर्व कुर्बानी का प्रतीक माना जाता है। ईद उल अजहा में कुर्बानी तीन दिनों तक होती है। वही जोड़ापोखर थाना प्रभारी बिनोद उराँव के नेतृत्व में क्षेत्र के सभी ईदगाह तथा मस्जिदों में नमाज होने तक दल बल के साथ तैनात दिखे।
Related Posts
Road Accident : झरिया में हाईवा से नाबालिग की मौत, बवाल
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp
Fight Against Pollution In Jharia : प्रदूषण के खिलाफ 17 से 18 तक आयोजित सत्याग्रह में शामिल होंगे विधायक मथुरा प्रसाद महतो
मथुरा महतो ने आमंत्रण सहर्ष स्वीकार करते हुए सत्याग्रह में भाग लेने पर सहमति जताई। प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि झरिया के चारो तरफ आउटसोर्सिंग के तहत कोयला की खुली खदानों मे खनन चल रही है जिसमें मानक के अनुरूप कार्य नहीं हो रहा है । जला हुआ कोयला का राख ओवर बर्डेन के साथ शहर की घनी आबादी के नजदीक गिराया जा रहा है ।
JHARIA | वेतन की मांग को लेकर सहिया व सहिया साथी का धरना जारी, रसोईया संध ने दिया समर्थन
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp JHARIA | वेतन की मांग को लेकर सहिया…