December 2, 2023

JHARIA | आने वाले आस्था का छठ पर्व को लेकर तिसरा थानेदार शंकर कुमार विश्वकर्मा अपने पुलिस कर्मियों के साथ पतालेश्वर महादेव शिव मंदिर स्थित तालाब के घाट का निरिक्षण करते हुए तालाब किनारे कचडा हटाने के साथ साथ झाडू से घाट की साफ सफाई कराई गई। वहीं इस नेक कार्य में स्थनीय समाजसेवियों के साथ साथ पूजा कमेटी के सदस्यों ने भी अपनी श्रमदान देकर नेक कार्य को सफल बनाया। मौके पर उमेश कुमार सिंह, रोहित कुमार राम भूपेंद्र कुमार व अन्य पुलिस कर्मी के आलावे मुकुंदा छठ घाट पूजा कमेटी के पप्पू निषाद, दिलिप साव, संतू मोदक,एमओसीपी पूजा कमिटी के मंटू रवानी, सतन सिंह, मिंटू साव; अमोद ठाकुर ,चंदन रवानी, दीपक चौहान, आदि शामिल थें। वहीं बगल में अलकडीहा तलाब स्थित मुर्ति विश्रजन के कारण काफी मात्रा में गंदगी फैली हुई थी। जिसकी साफ सफाई स्थानीय ग्रामीण नवयुवकों के सहयोग से बसंत ठाकुर व अन्य लोग तन मन से करते दिखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News