Tuesday, September 17, 2024
HomeझरियाInitiative of Youth Concept and Green Life Jharia || सड़क किनारे लगे...

Initiative of Youth Concept and Green Life Jharia || सड़क किनारे लगे वृक्ष की छांव से प्रभावित होकर मजदूरों ने लगाये पौधे (साथ में एक अन्य खबर)

झरिया। यूथ कॉन्सेप्ट एवं ग्रीन लाइफ झरिया के संयुक्त तत्वावधान में कतरास मोड़ में सड़क किनारे कार्य कर रहे मजदूरों ने पौधे लगाकर पर्यावरण के प्रति प्रेम का संदेश दिया । नाली निर्माण कार्य में लगे मजदूर तपती धूप के कारण सड़क किनारे लगे वृक्ष के नीचे बैठ गए तभी उन्हें वृक्ष का महत्व का एहसास हुआ और पौधा लगाने के लिए तैयार हुए । संस्थाओं से संपर्क किया और सड़क किनारे कई पौधे लगाकर सुरक्षा घेरा दिया । यूथ कॉन्सेप्ट के संयोजक अखलाक अहमद ने कि पूर्व में हमारे पेड़ को देखकर आज उत्साहित होकर मजदूरों ने हम लोगों के साथ मिल कर पौधा लगाएं यह जागरूकता का संकेत देता है । अब पर्यावरण संरक्षण में आम जनों का सहयोग मिल रहा है । ग्रीन लाइफ झरिया के संयोजक डॉ मनोज सिंह ने कहा कि यदि इसी तरह पर्यावरण संरक्षण में सभी तबके के लोगों का भागीदारी हो तो झरिया को प्रदूषण के दुष्प्रभाव से बचाया जा सकता है साथ ही जलवायु परिवर्तन को रोका जा सकता है । मौके पर डॉ मनोज सिंह, अखलाक अहमद,रमेश कुमार रवानी, शिवम रवानी, शंकर भुइंया, मुकुल कुमार, संजय सिंह, सुमित कुमार भुइंया, अब्दुल हक अर्सी, अबू हुजैफा आदि ने पौधे लगाए ।

झरिया रिसोर्स सेंटर में दिव्यांग बच्चों ने मनाया श्रीति का जन्मदिन

झरिया। समावेशी शिक्षा के झरिया रिसोर्स सेंटर में सेरेब्रल पाल्सी के दिव्यांग श्रीति कुमारी राय का जन्मदिन मनाया गया । इस अवसर पर रिसोर्स सेंटर से जुड़े बड़ी संख्या में दिव्यांग छात्र छात्राओं ने उपस्थित हो कर श्रीति राय को बधाईयां दी एवम् उत्सव मनाया । सबसे पहले झरिया रिसोर्स सेंटर के फिजियोथैरेपिस्ट डॉ मनोज सिंह एवम् रिसोर्स शिक्षक अखलाक अहमद ने दिव्यांग श्रीति को चंदन का पौधा दे कर स्वागत किया । फिर केक काट कर बर्थडे सेलीब्रेट किया गया । खूब मिठाईयां, चॉकलेट बाटी गई । अंत में सभी दिव्यांग बच्चो को रिटर्न गिफ्ट में एक एक स्कूल बैग प्रदान किया गया। उपहार पा कर बच्चों के चेहरे खिल गए । श्रीति के पिता सुजीत राय एवम् माता जूही राय ने कहा कि दिव्यांग बच्चो में भगवान का प्रतिबिंब दिखाई देता है । इन बच्चों के बीच बेटी का जन्मदिन यादगार बन गया। हमलोग इसी तरह प्रत्येक वर्ष दिव्यांग बच्चों के बीच जन्मदिन मनायेंगे। मौके पर डॉ मनोज सिंह ,अखलाक अहमद, कल्याणी राय, जूही राय, सुजीत राय, सागर हजारी, अनमोल राय, श्रीति राय , डिम्पी राय, विजय तिर्की, राजन श्रीवास्तव, ब्रजेश पांडेय, रानी कुमारी, सुश्री चटर्जी, समीर आजाद, तन्नू कुमारी, वीरा कुमारी,अफरीदा सहित बड़ी संख्या में बच्चे एवम् अभिभावक शामिल हो कर जन्मदिन की बधाईयां दिए ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

888starzpa on 05-10-2023
888starzpa on 01-10-2023
888starzpa on 07-10-2023
MatthewJak on 01-10-2023
MatthewJak on 05-10-2023
MatthewJak on 05-10-2023