JHARIA | सिंदरी विधानसभा अंतर्गत आमटाल कुइयां हरिजन टोला निवासी सह भाजपा कार्यकर्त्ता प्रेम बाउरी के सड़क दुर्घटना हो गई । जिससे उनके हाथ गंभीर रूप से चोटिल हो गए। जिसे आनन फानन मे क्षेत्रिय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जंहा डॉक्टर ने ईलाज के दौरान हाथ टूट जाने की बात कही। जिसका हाथ के प्लास्टर करने के बाद उन्हे घर भेज दिया गया। जिनका हाल चाल लेने सिंदरी के भाजपा विधायक इन्द्रजीत महतो की धर्मपत्नी सह भाजपा नेत्री श्रीमती तारा दवी पहुंची। जंहा जल्द ही स्वास्थ्य होने की कामना करते हुए हर संभव मदद करने की बात कही। मौके पर विधायक प्रतिनिधि कुमार महतो, बलियापुर पश्चिम मंडल मंटू रवानी मुखिया संजय कुमार गोराई, अरविंद सिंह, राजकिशोर महतो, किसन महतो, राजु तुरी, मनोज रवानी, मिंटू साव, अशोक कुमार महतो, अमित पांडे आदि मौजूद थे।
Related Posts
JHARIA : कार्तिक रास पूर्णिमा उत्सव के एकदिवसीय कीर्तन भजन में सम्मिलित हुई रागिनी सिंह
पोद्दारपाड़ा के केवट पाड़ा में धीवर समाज द्वारा आयोजित श्री श्री रास पूर्णिमा उत्सव के उपलक्ष्य पर आयोजित एक दिवसीय भजन कीर्तन में आज बतौर मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह सम्मिलित हुई।
Protest Against Pollution : झरिया में व्याप्त जानलेवा वायु प्रदूषण के खिलाफ सफेद टोपी के साथ 4 घंटे का सत्याग्रह
आंदोलनकारियों के सर सफेद टोपी भी थे जिसपर वायु प्रदूषण के खिलाफ सत्याग्रह, एवं मेरी साँसे मेरा हक लिखा हुआ था। धरना में झरिया के सभी दल सभी संगठनों के लोग शामिल हो कर प्रदूषण खिलाफ आवाज बुलंद किया।
JHARIA | अग्रसेन जयंती पखवाड़ा के अवसर पर मारवाड़ी सम्मेलन ट्रस्ट ने करवाई कई प्रतियोगिताएं, 60 बच्चों ने लिया हिस्सा
JHARIA | अंग्रेशन जयंती पखवाड़ा के अवसर पर चौथे दिन मंगलवार को मारवाड़ी सम्मेलन ट्रस्ट द्वारा अग्रेशन भवन झरिया मे…