Saturday, July 27, 2024
HomeझरियाJHARIA | दिवंगत पत्रकार गोविंद शर्मा को दी गई श्रद्धांजलि, सरयू राय...

JHARIA | दिवंगत पत्रकार गोविंद शर्मा को दी गई श्रद्धांजलि, सरयू राय ने कहा-सत्र में उठाएंगे पत्रकारों की समस्या

JHARIA | दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार और झरिया कार्यालय प्रभारी गोविंदनाथ शर्मा की आत्मा की शांति के लिए गुरुवार को प्रेस कलब झरिया मे श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.इस दौरान पत्रकारों ने स्वर्गीय शर्मा के तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर सच्ची श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन रखा.मौके पर जमशेदपुर के विधायक सरयू राय,बियाडा के पूर्व अध्यक्ष विजय झा बिहार आबजर्वर के संपादक एवं प्रेस क्लब झरिया अध्यक्ष गणेश मिश्रा मुख्य रुप से उपस्थित थे. शोक सभा में AISMJWA के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र जायसवाल‌ बंटी ने पत्रकारों की पेंशन,सुरक्षा और स्वास्थ्य सुविधा पर सवाल उठाए.श्री जायसवाल ने विधायक सरयू राय का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि आज के दौर मे पत्रकार इलाज के अभाव में मौत को गले लगा रहे हैं और तो और‌ पत्रकारों पर हमला भी होता है.वे बोले पत्रकारों के लिए झारखंड सरकार की ओर से सुरक्षा और स्वास्थ्य बीमा की कोई योजना नहीं बनी. श्री जायसवाल ने कहा कि इन दो विशेष मांगों सहित छह सूत्री मांगपत्र कई बार राज्य सरकार को ऐसोसिएशन द्वारा सौंपा गया है. सरयू राय ने कहा कि पत्रकारों की गंभीर समस्याओं के प्रति सरकार की कानों मे जूं तक नहीं रेंग रही है.इन्होंने कैंसर जैसे असाध्य बीमारी से हुई पत्रकार गोविंदनाथ शर्मा की मौत का जिक्र करते हुए कहा कि अगर पत्रकारों के लिए सरकार स्वास्थ्य बीमा योजना लाती तो पत्रकार गोविंदनाथ शर्मा हम लोगों के बीच जिंदा होते.वे बोले आगामी शीतकालीन सत्र में पत्रकारों की समस्याओं को विधानसभा में जरूर रखेंगे. ऐसोसिएशन के प्रदेश प्रभारी गणेश मिश्रा ने कहा कि आर्थिक तंगी व‌ स्वास्थ्य बीमा नहीं रहने के कारण समय पर बहुत से पत्रकारों का इलाज नहीं हो सका.जिसके कारण गोविंद शर्मा जैसे जुझारू पत्रकार आज हमलोगों के बीच नहीं हैं.उन्होने कहा कि कोरोनाकाल मे भी कई पत्रकारों की मौत कोरोना से हो गई जिन्हें सरकार की ओर से आज तक कोई लाभ नहीं मिल सका.गणेश मिश्रा ने कहा कि गोविंदनाथ शर्मा एक मृदुभाषी और सज्जन व्यक्ति थे. सभा में पत्रकार अभिमन्यु प्रसाद, सतेंद्र चौहान,योगेश सोनी,गुड्डू वर्मा,जॉन मिर्जा,हरेंद्र प्रसाद,इजहार आलम,मोहम्मद शब्बीर,करण कुमार,मनोज शर्मा,बब्बन झा,वीरेंद्र वर्मा,सनी शर्मा,सत्येंद्र कुमार,पवन गुप्ता आदि मौजूद थे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments