झरिया। झरिया क्षेत्र अंतर्गत जग धात्री मैदान पोद्दार पड़ा स्थित दो दिवसीय माता जगधत्री की पूजा बड़े ही धूमधाम से मंगलवार को मनाई गई। पुजारी बोगुला चकरवर्ती ने अपने मुखारबिंद से मंत्रोचरण कर विधिवत पूजा अर्चना संपन्न कराया। मुख्य अतिथि के रुप मे भाजपा कार्य समिति सदस्य श्री मति रागिनी सिंह पहुंची। माथा टेक झरिया समेत पुरे कोयलांचल वासियों के लिए सुख समृद्धि एवं शांति के लिए माता जगधात्री से कामना की । वहीं पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि विगता 24 वर्षो से जग धात्री मां की पूजा मुहल्ले वासियों की सहयोग से होती या रही है। मां की महिमा अपरम्पार है इनकी पूजा से हर मनोकामना पूर्ण होती है। पूजा के दुसरे दिन हवन जाप कर मां की प्रतिमा बुधवार को विसर्जित किया जाएगा। वहीं गुरुवार को खिचड़ी का भोग सभी श्रद्धालुओं के बीच वितरण किया जायेगा। मौके पर राजा दत्ता, दीपक धर, मिथुन दत्ता, छोटू दत्ता, देव दीप दत्ता, एम एन दत्ता, अजय सेन, सुसंत सेन, दीपक दत्ता के आलावे मुहल्ले के तमाम श्रद्धालु महिला, पुरुष एवं बच्चे बड़ी संख्या मे मौजूद थे।
Related Posts
झरिया में प्रदूषण के खिलाफ सत्याग्रह को मिला योगेंद्र यादव का समर्थन
झरिया: झरिया में व्याप्त वायु प्रदूषण के खिलाफ 17 से 18 फरवरी को आयोजित सत्याग्रह आंदोलन के तहत 24 घंटे…
JHARIA | बंगाली समुदाय ने धूमधाम के साथ मनाया भाई फोटा
JHARIA | बंगाली समुदाय में तीज-त्योहार होते हैं, जिसकी अपनी विशेषता होती है. इन्हीं में एक है भाई फोटा. इसे…