Saturday, July 27, 2024
HomeझरियाJHARIA | भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह ने केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री...

JHARIA | भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह ने केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री से की सड़क हादसे की उच्च स्तरीय जांच की मांग

JHARIA | भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य रागिनी सिंह मंगलवार को धनबाद परिसदन में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी से मिलकर सड़क हादसे की उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा.उन्होंने बताया कि पिछले दिनों बीसीसीएल कर्मी राणा दास उनकी पत्नी और उनके बच्चे को जे एच 10 सी एफ 0045 संख्या की कार से उपरोक्त परिवार को कुचल दिया गया.इस दुर्घटना में दम्पति की जहां मृत्यु हो चुकी है वही पुत्र ऋषभ गंभीर हालत में इलाजरत है. उक्त कार झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के देवर हर्ष सिंह की है.9 जुलाई की घटना है. रात्रि करीब 12:15 बजे राणा दास एवं पत्नी मानसी दास एवं पुत्र ऋषम बाईक से जा रहे थे.धैया में उक्त कार ने उन्हें जोरदार टककर मार दी.कुछ दूरी तक बाईक को घसीटा गया। इस घटना मे मोटर साईकिल पर सवार बी0सी0सी0एल0 लोदना एरिया के चीफ इंजिनियर राणा दास एवं उनकी पत्नी मानसी दास की मौत हो गई एवं पुत्र ऋषम दास के शरीर की अनेकों हड़िया टूट गई है एवं वह अभी भी कोमा में है। बावजूद इसके तीन दिन बीत जाने के बाद भी प्रशासन ने ना तो इस मामले में हर्ष सिंह एवं आदर्श सिंह से पूछताछ की है प्रशासन सत्ता प्रभाव के कारण कार्यवाही से बच रही है साथ ही इस सड़क हादसे की लीपा पोती में लगी हुई हैं।श्रीमती रागिनी सिंह ने इस मामले में माननीय केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी जी का ध्यान आकर्षित कर शीघ्र कार्रवाई किए जाने की मांग की है ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके। वही छह माह पूर्व एक अन्य मामले को भी संज्ञान में देते हुए बताया कि झरिया तीसरा थाना क्षेत्र निवासी बीसीसीएल कर्मी दिनेश सिंह के पुत्र को झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के छोटे देवर एकलव्य सिंह द्वारा गोली मारी गई इस गोली कांड में भी पुलिस प्रशासन ने न अब तक कोई कार्रवाई की न ही गोलीकांड में प्राथमिक अभियुक्त को पूछताछ के लिए बुलाया श्रीमती सिंह ने उपरोक्त मामलों को संज्ञान में देकर केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री से उच्चस्तरीय जांच की मांग की ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments