झरिया। झरिया अंतर्गत बालुगद्दा फतेहपुर लेन निवासी वीना देवी द्वारा एकादशी व्रत पूरा होने पर छह दिवसीय भागवत कथा का आयोजन की गई। सर्व प्रथम बुधवार की सुबह यजमान वीना देवी के साथ साथ एक सौ एक कलश उठाने वाले श्रद्धालु महिलाओं को पूजा स्थल मे बृंदावन से पधारे रामाशंकर जी महराज कलश पूजन करवाया। तत्पश्चात जय घोष की नारे लगाते हुए गाजे बाजे के साथ नगर भ्रमण करते हुए झरिया के एतिहासिक राजा तालाब पहुंचे। जंहा विधिवत मंत्रोच्चारण कर जलभरणी का कार्य किया गया। जिसके बाद बैंड बाजा के साथ बाटा मोड़, सब्जी पट्टी, लक्ष्मीनिया मोड़, लाल बाजार, धर्मशाला रोड, टेक्सी स्टैंड, मैन रोड नगर भर्मण करते हुए पूजा स्थल पहुंची। मंडप पूजन के बाद वृंदावन धाम से आए महाराज जी के द्वारा भागवत कथा की शुरुआत हुई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उमाशंकर सिंह, राघवेंद्र सिंह, डॉ राजेश सिंह, संजू वर्मा, वीरेंद्र बहादुर सिंह, अशोक बर्णवाल समेत कई लोग मौजूद रहे।
Related Posts
Lok Sabha Election 2024: मैं राम भक्त हूं, जो कहता हूं वो पूरा करता हूं, धनबादवासियों की सेवा में रहूंगा तत्पर:ढुल्लू माहतो
मैं राम भक्त हूं जो कहता हूं वो पूरा करता हूं धनबाद लोकसभा सीट से भाजपा ने हमारे उपर विश्वास जताते हुए हमें उम्मीदवार बनाया है। आप सभी से आगरह है की हर जाति धर्म से ऊपर उठकर एक बार अपने भाई ढुल्लू महतो को विजय बनाकर दिल्ली भेजने का काम करें इसके लिए मैं चौबीसों घंटे आप सभी लोगों की सेवा में दरवान के रूप में मौजूद रहुंगा।
JHARIA | दीपावली के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
JHARIA | आदर्श श्रमिक उच्च विद्यालय गोलकडीह एवं मिडिल स्कूल नाॅर्थ तिसरा में दीपोत्सव के शुभ अवसर पर छात्र छात्राओं…
JHARIA | पतंजलि योग समिति झरिया प्रखंड ने किया पूजा अर्चना व सम्मान समारोह का आयोजन
JHARIA | पतंजलि योग समिति झरिया प्रखंड की ओर से गुरु पूर्णिमा के अवसर पर हवन पूजा एवं सम्मान समारोह…