झरिया। झरिया अंतर्गत बालुगद्दा फतेहपुर लेन निवासी वीना देवी द्वारा एकादशी व्रत पूरा होने पर छह दिवसीय भागवत कथा का आयोजन की गई। सर्व प्रथम बुधवार की सुबह यजमान वीना देवी के साथ साथ एक सौ एक कलश उठाने वाले श्रद्धालु महिलाओं को पूजा स्थल मे बृंदावन से पधारे रामाशंकर जी महराज कलश पूजन करवाया। तत्पश्चात जय घोष की नारे लगाते हुए गाजे बाजे के साथ नगर भ्रमण करते हुए झरिया के एतिहासिक राजा तालाब पहुंचे। जंहा विधिवत मंत्रोच्चारण कर जलभरणी का कार्य किया गया। जिसके बाद बैंड बाजा के साथ बाटा मोड़, सब्जी पट्टी, लक्ष्मीनिया मोड़, लाल बाजार, धर्मशाला रोड, टेक्सी स्टैंड, मैन रोड नगर भर्मण करते हुए पूजा स्थल पहुंची। मंडप पूजन के बाद वृंदावन धाम से आए महाराज जी के द्वारा भागवत कथा की शुरुआत हुई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उमाशंकर सिंह, राघवेंद्र सिंह, डॉ राजेश सिंह, संजू वर्मा, वीरेंद्र बहादुर सिंह, अशोक बर्णवाल समेत कई लोग मौजूद रहे।
Related Posts
JHARIA : घनुडीह ओपी में चल रहे पुल निर्माण के ढलाई कार्य को निरीक्षण करने पहुंची विधायिका पूर्णिमा नीरज सिंह, जल्द निर्माण कार्य को पूरा करने का दिया आदेश।
झारखंड और पश्चिम बंगाल को जोड़ने वाली झरिया-बलियापुर मुख्य सड़क का नव निर्माण और चौड़ीकरण कार्य लगभग अंतिम चरण में है।
JHARIA : व्यवसाईयों ने चट्टानी एकता का परिचय देते हुए शहिद गणेश साव की 38 वां पुण्यतिथि मनाई
सर्व प्रथम गणेश साव की प्रतीमा पर माल्यार्पण पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। तत्पश्चात वक्ताओं ने शाहिद गणेश साव द्वारा किए गए कार्यों पर प्रकाश डालते हुए शहादत को न भूलने की लोगो से शपथ दिलाई गई तथा व्यवसाईयों को एक सूत्र मे बंधे रहने की कसम दिलाई। मौके पर भाजपा विधायक ढुल्लू माहतो की धर्मपत्नी सह भाजपा नेत्री सावित्री देवी ने कहा कि बनिया सिर्फ तराजू नहीं तलवार भी उठा सकता है हम सभी लोगो को राजनीति मे बढचढ कर हिस्सा लेना होगा ।
JHARIA | सिमफ़र डिंगवाडीह के मुख्य वैज्ञानिक एके सिंह के आवास और कार्यालय पर एक साथ धनबाद CBI ने मारा छापा, कोयला डिस्पैच नमूने में भ्रष्टाचार का मामला
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp JHARIA | पवार प्लांट से कोयला डिस्पैच का…