
JHARIA | बीसीसीएल प्रबंधन लोदना क्षेत्र के एंटीएसटी जीनागोरा कि परियोजना का विस्तारीकरण करने को लेकर सुरुन्गा में रैयतों कि जमीन का अधिग्रहण करने को बुधवार को अधिकारियों कि टीम मापी करने को होनेवाली दौरा के विरोध में रैयतों ने पंचायत भवन में विरोध प्रदर्शन किया। मालूम हो कि लोदना क्षेत्रीय प्रबंधन कि नई उत्खनन परियोजना के लिए सुरुन्गा में 90 एकड़ जमीन अधिग्रहण करने कि योजना है। इसी के तहत आज बाउरी टोला, बेलधौड़ा, ऑफिस धौड़ा एवं बोद्रो आदि क्षेत्रों में रैयती जमीन कि मापी करने के लिए अधिकारियों कि टीम का दौरा था। टीम के आने कि सूचना मिलते ही क्षेत्र के ग्रामीण भड़क गए। गोल्बद्ध होकर क्षेत्र के दर्जनों रैयतों ने सुरुन्गा पंचायत भवन में मुखिया विजय कालिंदी एवं उप मुखिया संतोष महतो से अपनी समस्या को रखकर समाधान कि मांग किया। जमीन मापी का विरोध करने कि निर्णय से अधिकारियों ने दौरा रद्द कर दिया। मुखिया कालिंदी ने रैयतों को आश्वस्त किया कि जबतक जमीन तक जमीन का पुराना बकाया मुआवजा नहीं मिलेगा तबतक जमीन कि मापी तथा विस्थापन का विरोध में ग्रामीणों के साथ है। मुखिया ने कहा कि जबरन जमीन अधिग्रहण अब नहीं होने दिया जाएगा। मौके मुखिया विजय कालिंदी, उप मुखिया संतोष महतो, प्रेम बाउरी, रत्न सिंह, समरेश देव, रजनी कांत महतो, आशा देवी, अलका देवी, अजीत कुंभकार, बिरजू राय, पुष्पा देवी, विक्की बाउरी, पाचन कालिंदी आदि थे।
हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें