झरिया : सेल चासनाला के तत्वावधान में झरिया बी आर सी के प्रांगण में शुक्रवार को रिसोर्स सेंटर के सहयोग से दिव्यांगता जाँच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में एलिम्बकों कानपुर के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ दीपक कुमार मंडल एवं रोहित यादव की टीम ने 35 दिव्यांग जनों का जांच किया। इस दौरान 28 दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर, सी पी चेयर, मोटराइज्ड ट्राइसायकिल, बैशाखी जैसी सहायक सामग्री के लिए चयनित किया गया। सेल इसको के महाप्रबंधक ने कहा कि हम दिव्यांगजनों के कल्याण हेतु प्रतिबद्ध हैं और भविष्य में इसी तरह की पहल आय लिए तत्पर रहेंगें । धनबाद जिला प्रशासन को इस कार्य मे सहयोग के लिए धन्यवाद देते हैं। उन्होंने कहा कि शिविर का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में दिव्यांगजनों की जरूरतों की पहचान करना और उनका आकलन कर उनकी गतिशीलता और स्वतंत्रता को बढ़ाने के लिए उचित सहायक उपकरण प्रदान करना था। शिविर दिव्यांग समुदाय के कल्याण और सशक्तिकरण के लिए हमारी चल रही प्रतिबद्धता का एक हिस्सा है। शिविर में सीडीपीओ संचिता भगत,सेल के उप महाप्रबंधक मनीष भाटिया, फ़िज़ियोथेरेपिस्ट डॉ मंनोज सिंह,स्पेशल एडुकेटर अखलाक अहमद, लेडी सुपरवाइजर शशि कुमारी,दीपक मंडल, रोहित यादव आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
Related Posts
JHARIA : सहायक उपकरण वितरण के लिए झरिया में 24 नवंबर को लगाया जाएगा दिव्यांगता जांच शिविर
सेल चासनाला के तत्वावधान में झरिया रिसोर्स सेंटर के सहयोग से झरिया राज ग्राउंड प्रखंड संसाधन केंद्र स्थित रिसोर्स केंद्र परिसर में 24 नवंबर को दिव्यांकता जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा।
JHARIA | झरिया टाटा डिविजन के मुख्य प्रबंधक प्रशासन से झारखंड प्रदेश काँग्रेस कमिटी अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष अब्दुल करीम अंसारी ने की वार्ता, रमजानपुर की जन समस्याओं को दूर करने की मांग
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp JHARIA | झारखंड प्रदेश काँग्रेस कमिटी अल्पसंख्यक विभाग…
JHARIA | दिवंगत पेपर एजेंट का एकलौता पुत्र ने की आत्महत्या, शराब की बुरी लत से परेशान पत्नी भी रहती थी अलग
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp JHARIA | जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के डिगवाडीह सीएफआरआई…