झरिया : सेल चासनाला के तत्वावधान में झरिया बी आर सी के प्रांगण में शुक्रवार को रिसोर्स सेंटर के सहयोग से दिव्यांगता जाँच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में एलिम्बकों कानपुर के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ दीपक कुमार मंडल एवं रोहित यादव की टीम ने 35 दिव्यांग जनों का जांच किया। इस दौरान 28 दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर, सी पी चेयर, मोटराइज्ड ट्राइसायकिल, बैशाखी जैसी सहायक सामग्री के लिए चयनित किया गया। सेल इसको के महाप्रबंधक ने कहा कि हम दिव्यांगजनों के कल्याण हेतु प्रतिबद्ध हैं और भविष्य में इसी तरह की पहल आय लिए तत्पर रहेंगें । धनबाद जिला प्रशासन को इस कार्य मे सहयोग के लिए धन्यवाद देते हैं। उन्होंने कहा कि शिविर का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में दिव्यांगजनों की जरूरतों की पहचान करना और उनका आकलन कर उनकी गतिशीलता और स्वतंत्रता को बढ़ाने के लिए उचित सहायक उपकरण प्रदान करना था। शिविर दिव्यांग समुदाय के कल्याण और सशक्तिकरण के लिए हमारी चल रही प्रतिबद्धता का एक हिस्सा है। शिविर में सीडीपीओ संचिता भगत,सेल के उप महाप्रबंधक मनीष भाटिया, फ़िज़ियोथेरेपिस्ट डॉ मंनोज सिंह,स्पेशल एडुकेटर अखलाक अहमद, लेडी सुपरवाइजर शशि कुमारी,दीपक मंडल, रोहित यादव आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
Related Posts
JHARIA : ओबीसी, एससी एसटी एवं अल्पसंख्यक की हुई बैठक
हमलोंगों की मांग है कि एससी एसटी ओबीसी के संख्या के आधार पर आरक्षण व टिकट दिया जाय। क्योंकि मत हमारा और राज किसी और का ऐसा हमलोग नहीं होने देंगें क्योंकि हमलोगों में जागरुकता आ चुकी है
JHARIA | जेनरल स्टोर को चोरों ने बनाया अपना निशाना, लगभाग 45 हजार की लागत के सामानों की हुई चोरी
JHARIA | झरिया थाना क्षेत्र के राजबाड़ी रोड में मंगलवार देर रात चोरों ने एक जनरल स्टोर को निशाना बनाया।…
Lok Sabha Election 2024: मैं राम भक्त हूं, जो कहता हूं वो पूरा करता हूं, धनबादवासियों की सेवा में रहूंगा तत्पर:ढुल्लू माहतो
मैं राम भक्त हूं जो कहता हूं वो पूरा करता हूं धनबाद लोकसभा सीट से भाजपा ने हमारे उपर विश्वास जताते हुए हमें उम्मीदवार बनाया है। आप सभी से आगरह है की हर जाति धर्म से ऊपर उठकर एक बार अपने भाई ढुल्लू महतो को विजय बनाकर दिल्ली भेजने का काम करें इसके लिए मैं चौबीसों घंटे आप सभी लोगों की सेवा में दरवान के रूप में मौजूद रहुंगा।