
JHARIA | बीबीएमकेयू जनसंचार विभाग के 2018 -20 बैच की छात्रा अनन्या भट्टाचार्य ने जनसंचार एवं पत्रकारिता विषय में राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी – नेट) परीक्षा में सफलता हासिल की है। अनन्या को 300 में से 188 अंक प्राप्त हुए हैं। उन्होंने अपनी इस सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए विभाग के शिक्षक डॉ विकास चंद्र को उनके प्रोत्साहन तथा शिक्षक पवन कुमार पांडेय को मार्गदर्शन के लिए कृतज्ञता जाहिर की है l साथ ही इस उपलब्धि पर अनन्या ने अपने परिवार के सदस्यों का निरंतर सहयोग और समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया है। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ जितेंद्र आर्यन, विभाग के शिक्षकगण समेत सभी छात्र – छात्राओं ने बधाई दी है।