
JHARIA | झरिया विद्युत प्रमंडल क्षेत्र में करीब 2500 उपभोक्ता अभी भी काला मीटर यानी पुराना मीटर का उपयोग कर रहे हैं। बिजली विभाग ने उक्त सभी मीटरों को बदलने का आदेश पहले ही दिया था। अब 2 सप्ताह के अंदर सभी काला मीटर को बदलने का कार्य किया जाएगा। इसकी शुरुआत हो गई है। झरिया विद्युत प्रमंडल को नया विद्युत मीटर बदलने के लिए मिल गया है। झरिया, मुकुंदा, सिन्दरी, डिगवाडीह, विद्युत सबस्टेशन से जुड़े उपभोक्ताओं को नया मीटर लगाना है। इसके लिए बिजली कर्मियों ने मीटर को चिन्हित कर दिया है। विद्युत कार्यपालक अभियंता मनीष चंद्र पूति ने बताया कि सभी पुराने मीटर को बदल दिया जाएगा। जो लोग पुराने मीटर रखेंगे उन पर कार्रवाई भी होगी। इसलिए जिनके पास पुराना मीटर है वे विभाग को भी सूचना दें तथा नया मीटर लगवाने का काम करें।
हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें