JHARIA: भौंरा (BHAUNRA) ओपी क्षेत्र के बीसीसीएल भौंरा 12 नंबर 4ए पैच में अवैध उत्खनन के दौरान चाल धसने की घटना घटी है। देवपर्भा आउटसोर्सिंग में अवैध उत्खनन का कार्य किया जा रहा था। बताया जा रहा है कि सैकड़ों की संख्या में लोग आज सुबह कोयले की खुदाई के लिए मुहाने में घुसे थे। इसी दौरान जोरदार आवाज के साथ चाल धस गया। जिसके बाद अवैध उत्खनन कर रहे लोगों में भगदड़ मच गई। माइंस के अंदर से लोग भागने लगे। बताया जा रहा है कि 3 लोग जितेंद्र कुमार उम्र 12 वर्ष, सत्येंद्र कुमार उम्र 22 वर्ष व मदन कुमार उम्र 32 वर्ष दबकर इस हादसे में मौत हो गई है। जबकि दर्जनों लोगों को घायल होने की आशंका जताई जा रही है। घटनास्थल पर लोगों की काफी भीड़ जुट गई हैं। बता दें कि धनबाद में लगातार चाल धसने की घटना सामने आती रहती है। कोयले की अवैध खनन के कारण यह हादसे होते हैं। अब तक कई लोगों ने अपनी जान इन हादसों में गवा चुके हैं। इसके बावजूद भी अवैध खनन पर रोक नहीं लगा पा रही है। लोग अपनी जान जोखिम में डालकर लगातार कोयला ढोने चले जाते हैं। प्रशासन भी अवैध उत्खनन के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं करती है, जिसके कारण अवैध खनन धड़ल्ले से जारी है और इसकी भेंट सिर्फ और सिर्फ गरीब मजदूर चढ़ रहे हैं।
Related Posts
DHANBAD | BBMKU के शिक्षक एवं पदाधिकारियों को एनएसयूआई के सदस्यों ने बंधक बनाकर किया प्रदर्शन
DHANBAD | विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के तीनों गेट पर छात्र संगठन एनएसयूआई के सदस्यों द्वारा ताला लगा कर…
DHANBAD | बांग्ला भाषा उन्नयन समिति के सभी जिलों के प्रतिनिधिमंडलों की बैठक 18 जून को रांची में
DHANBAD | रविवार को झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति का एक बैठक सरायढेला स्थित रेखा मंडल के आवास में हुआ।…
DHANBAD : जिला के अवर प्रादेशिक नियोजनालय परिसर में 4490 पदों के लिए किया गया रोजगार मेले का आयोजन
यह रोजगार मेला अवर प्रादेशिक नियोजनालय परिसर बरटांड़ धनबाद में 10:00 से अपराह्न 04:00 तक जारी रहा. रोजगार मेला में सात हजार महीना से लेकर 40 हजार तक की नौकरी के ऑफर थे.मेला का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक ने दीप जलाकर किया.