Jharia News: झरिया कोल फील्ड बचाओ समिति की बैठक अध्यक्ष राजीव शर्मा की अध्यक्षता में देशबन्धु सभागार में 3 ज़ुलाई 2025 को दोपहर 2 बजे से हुई, संचालन रवि शंकर केशरी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन उपेंद्र गुप्ता ने किया।
बैठक में निम्नलिखत् निर्णय लिए गए।
- सर्वप्रथम, जो भी नया मास्टर प्लान बनाये गये है उसमे कुछ त्रुटियां है उसको झरिया कोयलांचल के निवासियों की राय लेकर उनकी भागीदारी सुनिश्चित कर सर्व सहमति से निर्णय लिए जाये।
- ओबी पहाड़ को समतल कर उसमे पेड़ लगाकर पर्यावरण को सुरक्षित कर, प्रदूषण से मुक्ति दिलाया जाये।
- रैयतों ,गैर रैयतों के साथ किरायेदार को भी सर्वे कराकर उचित मुआवजा का भी प्रावधान होना चाहिए।
- जरेडा को स्वतंत्र प्रभार,बीसीसीएल के कर्मचारियों को हटाकर राज्य या केंद्र सरकार के कर्मचारियों द्वारा संचालित्त किया जाना चाहिए।
- बीसीसीएल की मनमानी बंद होनी चाहिए और नागरिकों पर उनके द्वारा मुक़दमे को ,न्यायिक आयोग प्रणाली का गठन कर,विस्थापन और पुनर्वास से सभी मुकदमो को अविलम्ब ख़ारिज कर सभी को बरी किया जाना चाहिए।
- झरिया कोयलांचल के सभी जमीन,मकान को सूचिबद्ध कर,फिर से रसीद काटने की शुरुआत होनी चाहिए।
- चंडीगढ़ की तर्ज पर यहाँ के निवासियों को,एक जगह,या छोटे छोटे satellite टाउनशिप बनाकर बसाया जाना चाहिए।
- LAAR 2013 पालिसी के तहत मुआवजा का प्रावधान होना चाहिए।
- कोयलांचल वासियो को उचित मुआबजा मिले इसके लिए हमलोगों को एक बृहद आंदोलन का आगाज़ करना होगा,जिससे यहाँ के निवासियों की आवाज़,केंद्र और राज्य सरकार तक पहुंचाई जा सके।
बैठक में राजीव शर्मा,गोपाल अग्रवाल,रविशंकर केशरी,उपेंद्र गुप्ता,शिवचरण शर्मा, श्रीकान्त अम्बष्ट,अमित साहू(दीपू), अरिंदम बनर्जी, अनूप साव, सुनील तुलस्यान,अनील जैन,सौरभ शर्मा, अनील कु.साहू, संदीप प्रसाद,मंजीत,रितेश गुप्ता, अविनाश शर्मा,शंभू बर्नवाल,प्रवीण शंकर केशरी, धीरज गुप्ता,रवि कुमार साव आदि थे।