JHARIA | कोयलांचल पत्रकार संघ के केन्द्रीय कार्यालय शालीमार में मंगलवार को संघ का 31 वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सदस्यों ने केक काट कर एक दुसरे को बधाई दिया। स्थापना दिवस के मौके पर अध्यक्ष के निर्देशानुसार कोयलांचल पत्रकार संघ तथा कोयलांचल पत्रकार कल्याण समिति के संयुक्त तत्वाधान में संघ का एक प्रतिनिधिमंडल नाॅर्थ तिसरा मिडिल स्कूल जाकर छात्रों के बीच खेल सामग्री का वितरण किया । प्रतिनिधिमंडल में कमलेश सिंह, सुनील सिंह, अरुण कुमार, समीम हुसैन, कार्तिक वर्मा, आलम अंसारी थे। इस दौरान स्कूल के प्रधानाचार्य सह संघ के संरक्षक अशोक कुमार श्रीवास्तव ने संघ का आभार प्रकट करते हुए कहा कि जहां एक ओर बीसीसीएल द्वारा 15 महीनों से शिक्षकों को अनुदानित राशि नही दिया गया, जिससे सभी शिक्षकों के समक्ष विकट स्थिति उत्पन्न हो गई। वही संघ द्वारा बच्चों को खेल का सामान मुहैया कराने से बच्चों का खेल के प्रति जागरूकता पैदा होगी मौके पर स्कूल से वरिए शिक्षक दुर्गेश सहाय, शिल्पी सहानी, कल्पना गोराई, दिक्षा दास, कृष्णा भाईयों के अलावा संघ के राहुल मिश्रा, कमलेश सिंह, सुनील सिंह, अरुण कुमार, कार्तिक वर्मा, समीम हुसैन, आलम हुसैन आदि मौजूद थे।
Related Posts
JHARIA | घनुडीह दुर्गा मंदिर पहुंची झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह, मां के दरबार में माथा टेक जनता की खुशहाली के लिए की कामना
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp JHARIA | घनुडीह ओपी अंतर्गत लाल मैदान स्थित…
JHARIA : मजदूर नेता स्वर्गीय राजू महतो की 19 वीं पुण्यतिथि मनी
मजदूर किसानों के नेता स्व राजू महतो का 19 पुण्यतिथि शनिवार को भागारामपुर राजू महतो चौक मे मनाया गया। मौके पर सिंदरी विधायक इंद्रजीत माहतो के धर्मपत्नी सह भाजपा नेत्री तारा देवी, कांग्रेस नेता जलेश्वर महतो, आजसू जिलाध्यक्ष मंटू महतो आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित किया। तारा देवी ने राजू महतो द्वारा किए गए कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्व महतो मजदूरो व किसानो के सच्चे हितैषी थे, बहुत कम समय मे चले गए।
JHARIA : श्री झरिया-धनबाद गौशाला बस्ताकोला में दो दिवसीय गोपाष्टमी मेला का हुआ आयोजन
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp झरिया। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी…