झरिया। ग्रीन लाइफ एवं युथ कॉन्सेप्ट के संयुक्त तत्वावधान में झरिया में व्याप्त वायु प्रदूषण को लेकर मंगलवार को झरिया चार नंबर स्थित श्री राम लॉज में एक आवश्यक आम बैठक आयोजित की गई । जिसमे बड़ी संख्या में शहर वासियों एवं गणमान्य लोगों ने भाग लिया । निर्णय लिया गया कि आगामी 14 दिसम्बर को शहर मे लगातार प्रदूषण फैलने से लोग तरह तरह की बीमारी से ग्रसित हो रहे हैं। दूषित हवा मे स्वांस लेने के साथ साथ दूषित पानी पीने को लोग मजबूर हैं। इसके लिए कई बार बीसीसीएल अधिकारीयों के आलावा जिला प्रशासन को भी अवगत कराया गया लेकिन पहल कुछ भी नही हुआ। जिसके कारण बाध्य होकर बैठक में उपस्थित सदस्यों ने निर्णय लिया है कि आने वाले 14 दिसंबर को झरिया में रन फ़ॉर क्लीन एयर का कार्यक्रम होगा । जंहा रन फ़ॉर क्लीन एयर के तहत सुबह 7 बजे दौड़ लगाया जायेगा जो चिल्ड्रेन पार्क से शुरू हो कर मेन रोड चार नंबर, देश बंधु, सब्जी पट्टी, लक्ष्मीनिया मोड आदि होते हुए कतरास मोड़ पहुंच नेहरू पार्क में सभा को संबोधित कर कार्यक्रम को समाप्त किया जायेगा । कार्यक्रम के प्रचार प्रसार के लिए जगह जगह होर्डिंग पोस्टर लगाए जाएंगे । बैठक का संचालन डॉ मनोज सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन अखलाक अहमद ने किया । बैठक में के डी पांडेय, राजकुमार अग्रवाल, डॉ नरेश प्रसाद, शिवबालक पासवान, श्रीकान्त अम्बष्ठ, बंटी जयसवाल, वीरेन्द्र निषाद, पिनाकी रॉय,अविनाश शर्मा, दिलीप आडवाणी, रिंकू शर्मा, झूलन सिंह,अरुण साव,अनिल जैन, आर सी पासवान, सत्यनारायण भोजगाड़िया, अनूप लिल्हा, बीरेन्द्र निषाद, मो खदिर, बीरेंद्र कुमार सिंह, मो शाहनवाज खान, पिंकू चंद्रबंशी,बी डी कुमार, मनीष सिंह, अखलाक खान, जीतेन्द्र कुमार, डॉ मनोज सिंह, अखलाक अहमद, आदि मुख्य रूप से अपने विचार रखे ।
Related Posts
JHARIA | मार्क्सवादी युवा मोर्चा जिला कमेटी की बैठक संपन्न, सरकार की गलत नीतियों के कारण पलायन:पवन महतो
सुरजीत चंद्रा को जिला उपाध्यक्ष एंव रंजीत चक्रवर्ती को जिला कार्यसमिति का सदस्य बनाया गया Telegram Group Join Now Instagram…
JHARIA | आस्था का पर्व छठ को लेकर तिसरा पुलिस के नेतृत्व में हुई तालाबों व घाटों की साफ-सफाई
JHARIA | आने वाले आस्था का छठ पर्व को लेकर तिसरा थानेदार शंकर कुमार विश्वकर्मा अपने पुलिस कर्मियों के साथ…
JHARIA : विधि-विधान के साथ तुलसी विवाह व्रत हुई सम्पन्न, महिलाएं उपवास रख माता तुलसी व शालिग्राम की पूजा अर्चना की
झरिया। समस्त कोयलांचल में विधि विधान के साथ महिलाओं ने किया तुलसी विवाह व्रत। यह व्रत कार्तिक माह के एकादशी…