JHARIA | जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के सेल कंपनी के जीतपुर कोलियरी स्टोर में रविवार की देर शाम को अपराधियों का एक दल ने धावा बोलकर लौह सामग्री लूट की घटना को अंजाम दिया। हालांकि ड्यूटी में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने लोहा चोरों का मुस्तैदी के साथ विरोध कर चोरों के मंसूबे को विफल कर दिया हैं। घटना के दौरान सुरक्षाकर्मियों ने एक चोर को धार दबोचा था जिसके उपरांत पकड़ा गया चोर के अन्य साथियों ने पिस्टल का भय दिलाकर अपने साथी चोर को सुरक्षाकर्मियों के चंगुल से छुड़ाकर भागने में सफल हो गए हैं । घटना के बाद तथा कोलियरी क्षेत्रों में आए दिन दिनदहाड़े चोरों की बढ़ती आतंक के कारण सुरक्षाकर्मियों में दहशत व्याप्त हैं। बताया जाता है की रविवार होने के चलते कोलियरी में छुट्टी रहने के चलते सिर्फ आपातकालीन सेवा के कर्मी ही ड्यूटी में तैनात थे। जिसमें चार सुरक्षाकर्मी स्टोर की सुरक्षा में ड्यूटी में लगे थे। कोलियरी क्षेत्र में शुनशान देखकर लोहा चोरों के दल ने स्टोर में धावा बोलकर सुरक्षाकर्मियों को हथियारों का भय दिखाकर बंधक बना कर स्टोर से लौह सामग्री की चोरी कर बाहर जंगल में जमा करने लगा था । इस दौरान राजेश नामक सुरक्षा कर्मी ने एक चोर को मौका पाकर पकड़ लिया। जिसे अन्य चोरों ने अपने साथी को छुडाकर चोरी किए लौह सामग्री को छोड़कर फरार हो गया है। कोलियरी के सुरक्षा पदाधिकारी बीबी पाण्डेय ने कहा की चोर स्टोर में लौह सामग्री को चोरी कर रहे थे। सुरक्षाकर्मियों की मुस्तैदी के चलते चोरी होने से समान बच गया है। एक चोर भी पकड़ा गया था मगर उसके साथी उसे छुडाकर लें गए है। घटना के बाद एहतियात बरती जा रही हैं।
Related Posts
मिशन दस हजार पौधारोपण के कार्यक्रम || उर्दू उत्क्रमित मध्य विद्यालय भगतडीह में लगाए गए पौधे || प्रदूषणमुक्त झरिया कोयलांचल की अपील
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp Dhanbad | ग्रीन लाइफ झरिया एवं यूथ कॉन्सेप्ट…
JHARIA : सहायक उपकरण वितरण के लिए झरिया में 24 नवंबर को लगाया जाएगा दिव्यांगता जांच शिविर
सेल चासनाला के तत्वावधान में झरिया रिसोर्स सेंटर के सहयोग से झरिया राज ग्राउंड प्रखंड संसाधन केंद्र स्थित रिसोर्स केंद्र परिसर में 24 नवंबर को दिव्यांकता जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा।
JHARIA : 26 वर्षीय युवक घर के अंदर प्लास्टिक की रस्सी के सहारे फांसी फंदे बनाकर जीवन लीला किया समाप्त
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp झरिया। झरिया थाना अंतर्गत कतरास मोड़ कालोनी निवासी…