JHARIA | EID-UL-ADHA की नमाज के बाद झरिया की सामाजिक संस्था YOUTH CONCEPT ने मस्जिदों के बाहर नमाज अदा करने आये नमाजियों को ईदी के रूप में पौधा कोयलांचल में बढ़ते प्रदूषण के कहर को कुछ हद तक अपने स्तर से कम किया जा सके। इसके अलावा नमाजियों से वहीं मौके पर मौजूद संस्था के अखलाक अहमद ने बताया कि हर वर्ष ईद व बकरीद में उनकी संस्था द्वारा इस प्रकार का जागरूकता कार्यक्रम नमाजियों के बीच चलाया जाता है ताकि कोयलांचल में बढ़ते प्रदूषण को कम करने में शहरवासियों की भूमिका रहे। शहर वासियों से अपील करते हुए कहा मि यहां के प्रदूषण के मुद्दे पर जनप्रतिनिधि से लेकर सरकार और प्रशासनिक अमला मौन धारण कर हमेलोगों को तिल तिल मरने के लिए छोड़ दिया है अपने और अपनों बच्चों के भविष्य के लिए अब खुद ही लोगों को प्रदूषण जैसी जटिल समस्या से लड़ने के लिए कारगर कदम उठाने होंगे।। लोगों को यह समझना होगा कि पेड़ पौधों से ही हमे जीने के लिए पर्याप्त ऑक्सीजन मिलता है इसके अलावे अगर पौधा लगाकर इसे संरक्षित कर पेड़ बनाएंगे तो यह हमलोगों के शहर का प्रदूषण कम करने में भी कामगार होगा। मौके पर डॉ एम समीर, अखलाक अहमद, मोहम्मद मेहताब, मोहम्मद इकबाल, मोहम्मद नईम अशफाक हुसैन, मो0जहांगीर, अबू हुजैफा, बादशाह, अब्दुल सत्तार, अंसारी अब्दुल हक अर्शी मोहम्मद अजफर, आदि लोग उपस्थित थे
Related Posts
JHARIA | समाजसेवी मदनराम समर्थकों के साथ हुए आम आदमी पार्टी में शामिल
JHARIA | झरिया विधानसभा अंतर्गत डिगवाडीह निवासी समाजसेवी मदन राम आज अपने सभी समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी में…
JHARIA | जामाडोबा जल संयंत्र में बिजली समस्या से झरिया में जलापूर्ति प्रभावित
JHARIA | जामाडोबा जल संयंत्र में शनिवार को बिजली तार के टूटने के चलते लगभग छः घंटे तक बिजली आपूर्ति…
JHARIA | सहिया साथी ने पूर्व विधायक अरूप चटर्जी को बुके देकर किया सम्मानित
JHARIA | धनबाद जिला के अर्बन सहिया साथी की सीट वापसी होने और जिला में लेटर आने पर सहिया साथी…