Saturday, July 27, 2024
Homeझरियाअनोखी पहल| 'YOUTH CONCEPT' ने ईदी के रूप में बांटे पौधे, किया...

अनोखी पहल| ‘YOUTH CONCEPT’ ने ईदी के रूप में बांटे पौधे, किया पौधारोपण

JHARIA | EID-UL-ADHA की नमाज के बाद झरिया की सामाजिक संस्था YOUTH CONCEPT ने मस्जिदों के बाहर नमाज अदा करने आये नमाजियों को ईदी के रूप में पौधा कोयलांचल में बढ़ते प्रदूषण के कहर को कुछ हद तक अपने स्तर से कम किया जा सके। इसके अलावा नमाजियों से वहीं मौके पर मौजूद संस्था के अखलाक अहमद ने बताया कि हर वर्ष ईद व बकरीद में उनकी संस्था द्वारा इस प्रकार का जागरूकता कार्यक्रम नमाजियों के बीच चलाया जाता है ताकि कोयलांचल में बढ़ते प्रदूषण को कम करने में शहरवासियों की भूमिका रहे। शहर वासियों से अपील करते हुए कहा मि यहां के प्रदूषण के मुद्दे पर जनप्रतिनिधि से लेकर सरकार और प्रशासनिक अमला मौन धारण कर हमेलोगों को तिल तिल मरने के लिए छोड़ दिया है अपने और अपनों बच्चों के भविष्य के लिए अब खुद ही लोगों को प्रदूषण जैसी जटिल समस्या से लड़ने के लिए कारगर कदम उठाने होंगे।। लोगों को यह समझना होगा कि पेड़ पौधों से ही हमे जीने के लिए पर्याप्त ऑक्सीजन मिलता है इसके अलावे अगर पौधा लगाकर इसे संरक्षित कर पेड़ बनाएंगे तो यह हमलोगों के शहर का प्रदूषण कम करने में भी कामगार होगा। मौके पर डॉ एम समीर, अखलाक अहमद, मोहम्मद मेहताब, मोहम्मद इकबाल, मोहम्मद नईम अशफाक हुसैन, मो0जहांगीर, अबू हुजैफा, बादशाह, अब्दुल सत्तार, अंसारी अब्दुल हक अर्शी मोहम्मद अजफर, आदि लोग उपस्थित थे

RELATED ARTICLES

5 COMMENTS

  1. सांसे हो रही है कम आओ पेड़ लगाएं हम

  2. सांसे हो रही है कम आओ पेड़ लगाएं हम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments