Jharkhand Assembly Election 2024 || बाघमारा से शत्रुघ्न महतो और धनबाद से अखिलेश्वर महतो समेत 41 प्रत्याशी मैदान में, पूरी सूची यहां पढ़ें

Jharkhand Assembly Election 2024

Jharkhand Assembly Election 2024

Jharkhand Assembly Election 2024 || धनबाद जिले की सभी छह विधानसभा सीटों — धनबाद, सिंदरी, निरसा, झरिया, टुंडी और बाघमारा — से सोमवार को कुल 41 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। निरसा सीट पर भाजपा की अपर्णा सेनगुप्ता, निर्दलीय प्रदीप कुमार मंडल, मालू रविदास, एनसीपी के उमेश गोस्वामी, और बहुजन समाज पार्टी के रंजीत बाउरी ने निर्वाची पदाधिकारी सह एडीएम सप्लाई जियाउल अंसारी के समक्ष अपने नामांकन पत्र भरे।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

धनबाद विधानसभा से निर्दलीय अखिलेश्वर महतो उर्फ अर्जुन महतो, समता पार्टी के केसी सिंह राज, निर्दलीय लक्ष्मी देवी, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) के गुड्डू कुमार धारी, जेकेएलएम के सपन कुमार मोदक, निर्दलीय कुणाल कुमार, बसपा की अनवरी खातून, एनसीपी के सत्येंद्र कुमार महतो और निर्दलीय विशाल बाल्मीकि ने निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ राजेश कुमार के समक्ष अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।

सिंदरी सीट पर कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी लेनिनवादी) लिबरेशन के चंद्रदेव महतो और ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के हीरालाल शंखवार ने निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता विनोद कुमार के समक्ष नामांकन दाखिल किया।

झरिया विधानसभा सीट से भाजपा की रागिनी सिंह, निर्दलीय सूरज सिंह, सुनील कुमार गुप्ता, लुकमान अंसारी, इंद्रजीत सिंह, राष्ट्रीय जनक्रांति मोर्चा के मोहम्मद जहिरूद्दीन खान, भारत जोड़ो पार्टी की शहजादी खातून और निर्दलीय सोनू कुमार वाल्मीकि ने निर्वाची पदाधिकारी सह एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा के समक्ष नामांकन भरा।

टुंडी सीट से जेकेएलएम के मोतीलाल महतो, समाजवादी पार्टी के अजमुल अंसारी, निर्दलीय कमल प्रसाद, कलावती देवी, दीप नारायण सिंह, कंचन देवी, पप्पू कुमार निषाद, महेश चंद्र दास, मोतीलाल किस्कू, देवीलाल किस्कू, और प्रियतोष कुमार पाठक ने निर्वाची पदाधिकारी सह एलआरडीसी दिलीप कुमार महतो के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया।

बाघमारा सीट से भाजपा के शत्रुघ्न महतो, कांग्रेस के जलेश्वर महतो, जेकेएलएम के दीपक कुमार रवानी, समाजवादी पार्टी के सूरज महतो, और निर्दलीय रोहित यादव व विशाल वाल्मीकि ने निर्वाची पदाधिकारी सह निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन के समक्ष अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।

सोमवार को 13 और लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे, जिनमें सिंदरी से एक, निरसा से दो, धनबाद से पांच, टुंडी से चार, और बाघमारा से एक व्यक्ति ने नामांकन पत्र खरीदा।