धनबाद : विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर शुक्रवार को टुंडी प्रखंड के रतनपुर पंचायत अंतर्गत बराकर नदी के तट पर सिन्दवारीटांड़ में वन प्रक्षेत्र टुंडी ने 75 वां वन महोत्सव “एक पेड़ मां के नाम” पर कार्यक्रम का आयोजन किया। समारोह का उदघाटन मुख्य अतिथि सह टुंडी के विधायक मथुरा प्रसाद महतो व अन्य अतिथियों ने दीप प्रवज्जलित कर किया। अतिथियों ने पेड़ के महत्व पर प्रकाश डाला और पौधारोपण किया। इस मौके पर विगत दिनों हाथियों द्वारा मारे गए मृतक के परिजन को टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो के हाथों चार लाख मुवावजा राशि का चेक दिया गया। साथ ही सांकेतिक तौर पर सामुदायिक वन पट्टा का भी वितरण किया गया। साथ ही वन विभाग के उत्कृष्ठ कर्मियों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। मौके पर स्थानीय बच्चों एवं महिला कलाकारों द्वारा पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से धनबाद वन प्रमंडल पदाधिकारी विकास पालीवाल, जिला कल्याण पदाधिकारी नेयाज अहमद, प्रखंड विकास पदाधिकारी शैलेन्द्र चौरसिया, अंचलाधिकारी जीतेन्द्र प्रसाद, वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी राकेश कुमार सिंह, एसीएफ अजय कुमार मंजुल, रतनपुर मुखिया गरीबन बीबी, झामुमो नेता फूलचंद किस्कू, बसंत महतो, शहज़ाद अंसारी, प्रभारी वनपाल गोविन मिस्त्री, मनोज कुमार राय, संतोष दा, पूर्णचंद महतो के अलाव सैकड़ों ग्रामीण मोजूद थे।
Related Posts
शहर में डेंगू का प्रकोप, नगर निगम ने सुपरवाइजरों को दिया नाली में ब्लीचिंग डालने व वाटर लॉगिंग क्लीयर करने का निर्देश
पांच कोल्ड व पांच धुआं गाड़ी से रोस्टर के तहत करायी जा रही फॉगिंग धनबाद : शहर में डेंगू का…
DHANBAD | AK ROY ने मजदूरों के प्रति अपने कर्तव्य से कभी समझौता नहीं किया: अरूप चटर्जी
DHANBAD | पूर्व सांसद और मासस के संस्थापक एके राय का 88वां जन्मदिन 15 जून को श्रद्धा के साथ मनाया…
DHANBAD : स्व. कुमार अर्जुन सिंह की 12वीं पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि
पुण्यतिथि कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, झामुमो उपाध्यक्ष मुकेश सिंह,कांग्रेस नेता रणविजय सिंह एवं वैभव सिन्हा, भानु प्रताप, डीएसओ लातेहार आदि उपस्थित रहे।