Jharkhand Election || धनबाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी माधवी मिश्रा ने किया रिसीविंग सेंटर का निरीक्षण

Jharkhand Election

Jharkhand Election

Jharkhand Election || झारखण्ड विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित्त जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा ने आज दिनांक 19 नवंबर 2024 को देर शाम बाजार समिति स्थित सभी विधानसभा क्षेत्र के लिए बनाए गए रिसीविंग सेंटर का निरीक्षण किया।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

निरीक्षण के दौरान उन्होंने बाजार समिति परिसर की साफ सफाई, सभी के लिए पानी की व्यवस्था, दीदी किचन, ईवीएम हेतु मार्किंग, साइन ऐज, बैरिकेटिंग, अलग अलग टीम के लिए रिसीविंग काउंटर, काउंटर के लिए कॉरिडोर, कार्य संपादन हेतु कंप्यूटर सेट, एआरओ टेबल, निर्बाध बिजली की व्यवस्था, रिसीविंग के क्रम में ट्रैफिक प्लान, पार्किंग, मेडिकल टीम, एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड, साउंड सिस्टम, हेल्प डेस्क, इंटरनेट, समेत कई अन्य बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा, उप विकास आयुक्त सादात अनवर, नगर आयुक्त रविराज शर्मा, एडीएम लॉ एंड आर्डर पियूष सिन्हा, निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, एडीएम सप्लाई जियाउल अंसारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप शुक्ला, जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी, उप निर्वाचन पदाधिकारी कालिदास मुंडा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनिल कुमार सिंह, समेत कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।