JHARKHAND | विधानसभा से हिंदी में पास विधेयक ही अब राजभवन को भेजा जाएगा:स्पीकर

RANCHI | झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र काे लेकर विधानसभा ने अपनी पूरी तैयारी पूरी कर ली है। बुधवार काे स्पीकर रबींद्रनाथ महतो ने विभागाीय अफसराें के साथ उच्चस्तरीय बैठक व सर्वदलीय मीटिंग की। इसके बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि विधेयकों में भाषाई त्रुटि होने के कारण उसके राजभवन से वापस होने के कई मामले आए हैं, इसलिए अब विधानसभा ने यह निर्णय लिया है कि जिस भाषा में विधेयक विधानसभा में पास होगा, उसी भाषा में वो विधेयक राजभवन भेजा जाएगा। विधानसभा में विधेयक हिंदी में पास होता है, अगर किसी विधेयक के अनुवाद करने की आवश्यकता पड़े, तो राजभवन इसके लिए सक्षम भी है। इसके साथ ही स्पीकर ने कहा कि कार्यपालिका में त्रुटि या विधानसभा के प्रति उदासीनता से थाेड़ी परेशानी हाेती है, लेकिन सत्र के पहले ही पिछले दिनाें झारखंड विधानसभा में तीन दिन के कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें आईएएस और झारखंड प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों ने प्रशिक्षण लिया। अब इस प्रशिक्षण का लाभ इस सत्र में अवश्य मिलेगा। कार्यपालिका का काम ठीक हाेगा ताे विधायिका और बेहतर काम कर पाएगी। कहा कि कार्यपालिका और विधायिका दोनों ही एक-दूसरे के पूरक हैं और दोनों को मिलकर ही काम करना है। स्पीकर ने उम्मीद जाहिर की कि विधानसभा का सत्र बेहतर चलेगा। उन्हाेंने आग्रह किया कि सभी सदस्य मानसून सत्र काे बेहतर तरीके से चलाने में मदद करें। पक्ष और विपक्ष सहयाेग करें। कहा कि वे भले ही अलग -अलग विचार के हैं लेकिन उन्हें सदन जनता के हित के लिए ही काम करना है। इसलिए सभी सदस्य मिलजुलकर जनता के हित में काम करें।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *