धनबाद: यूथ कॉन्सेप्ट ने मिशन दस हजार पौधा के तहत नीचे कुल्ही इमामबाड़ा के चारों ओर नीम का पौधा रोपण किया गया। साथ में सुरक्षा के लिए जाली भी लगाया गया। यूथ कॉन्सेप्ट संयोजक अखलाक अहमद ने कहा पेड़ हमारे पर्यावरण के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। वे न केवल हमें ऑक्सीजन प्रदान करते हैं, बल्कि हमारी पृथ्वी के तापमान को भी नियंत्रित करते हैं और वन्यजीवों के लिए आवास प्रदान करते हैं। पेड़ों की अंधाधुंध कटाई से न केवल हमारे पर्यावरण को नुकसान होता है, बल्कि यह हमारे आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को भी खतरे में डालती है। पौधा में मुख्य रूप से अखलाक अहमद, मो आजाद, एजाज अंसारी, मो संटू, बबलू शाह, शादाब अंसारी आदि की सराहनीय भूमिका रही।
Related Posts
JHARIA : ओबीसी, एससी एसटी एवं अल्पसंख्यक की हुई बैठक
हमलोंगों की मांग है कि एससी एसटी ओबीसी के संख्या के आधार पर आरक्षण व टिकट दिया जाय। क्योंकि मत हमारा और राज किसी और का ऐसा हमलोग नहीं होने देंगें क्योंकि हमलोगों में जागरुकता आ चुकी है
JHARIA : झरिया आर्ट फेस्टिवल में बच्चों ने कागज पर उकेरा वायु प्रदूषण का दर्द
विजयी प्रतिभागियों में टॉप टेन को प्रमाण पत्र और मोमेंटो से पुरस्कृत किया गया। शेष सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया गया। विजिलेंस अधिकारी मो शाहनवाज आलम ने कहा कि कला आत्मिक अभिव्यक्ति का शशक्त माध्यम है। बच्चों ने जो अपने चित्रकारी में प्रदूषित का दर्द को प्रदर्शित किया है वह काबिलेतारीफ है झरिया में वायु प्रदूषण चरम पर हैं ।
JHARIA | झरिया के दो मुख्य थानों का हुआ शिलान्यास, जल्द बनेगा नया भवन
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp JHARIA | जोरापोखर तथा झरिया थाना परिसर में…