आफत की बारिश | दहशत जहां लगा था गणेश मेला, वहीं धंसी 100 फीट जमीन | दहशत में भगतडीह के लोगधनबाद में लगातार हो रही बारिश से धनबाद–झरिया मुख्य सड़क किनारे, झरिया के भगतडीह नागेश्वर मंदिर प्रांगण में करीब 100 फीट का जमीनदोज हो गया जिसमे गैस का रिसाव भी हो रहा है। खास बात है की मंदिर परिसर में गणेश मेला का आयोजन किया गया था जिसका आज समापन हुआ है नहीं तो बड़ी घटना भी घट सकती थी। ऐसे विसर्जन के लिए लाया गया जनरेटर और डीजे बाक्स उस गोफ में समा गया। लोगों में दहस्त का माहौल। भू-धंसान होने से स्थानीय लोगों ने सड़क से सटे ओबी का पहाड़ को लेकर नाराजगी जाहिर कर रहे है और भू धसान स्थल की जल्द भराई की मांग कर रहे हैं। वही घटना की सूचना पर झरिया पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया।
Related Posts
JHARIA : रन फ़ॉर क्लीन एयर कार्यक्रम में पीएन सिंह किए गए आमंत्रित, सांसद से मिला प्रतिनिधिमंडल
सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति अच्छा जागरूकता कार्यक्रम है । स्वास्थ्य को ले कर जन-जागरूकता जरूरी है । कोयला कंपनियों को खनन एवं ट्रांसपोटिंग के दौरान मानक एवं नियमों का पालन करना चाहिए ।
झरिया रिसोर्स सेंटर में समावेशी शिक्षा के तत्वावधान में 20 अगस्त को दिव्यांगता जांच शिविर का किया जाएगा आयोजन
झरिया रिसोर्स सेंटर के फिजियोथेरेपिस्ट डॉ मनोज सिंह एवम् स्पेशल एजुकेटर अखलाक अहमद ने कहा कि शिविर में शामिल होने के लिए दिव्यांग बच्चों का यूडीआईडी कार्ड हेतु रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है । इसके लिए अपने नजदीक के प्रज्ञा केंद्र में जा कर रजिस्ट्रेशन कराएं । शिविर में यूडीआईडी रजिस्ट्रेशन का रिसीविंग स्लिप दिखाना जरूरी होगा ।
JHARIA | भाजपा नेत्री तारा देवी के नेतृत्व में पूजा समिती के सदस्यों ने छठ वर्तियों के बीच किया कद्दू का वितरण
JHARIA | लोक आस्था का चार दिवसीय छठ महापर्व शुक्रवार को नहाए खाए के साथ प्रारंभ हुआ। वहीं तिसरा थाना…