झरिया थाना के निकट सरेशाम घर में चोरी करते धराया चोर, मुहल्ले वालों ने किया पुलिस के हवाले

झरिया: झरिया थाना क्षेत्र के मानबाद में शनिवार की शाम, मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व अध्यक्ष विवेक लिल्हा के आवास में एक व्यक्ति चोरी की नीयत से घुस गया. घुस कर उसने आलमारी से सोने की चेन निकाल ली और एप्पल कंपनी के आइफोन पर हाथ साफ कर लिया. इसी बीच श्री लिल्हा की माता जी की नजर उस चोर पर गयी. वह शोर मचाने लगी. हो-हल्ला सुनकर मुहल्ले वाले जुट गए. सभी ने मिलकर उक्त चोर को थाना को सुपुर्द कर दिया. श्री लिल्हा ने घटना की लिखित शिकायत भी झरिया थाने में की है. पुलिस घटना की पड़ताल में जुटी है.

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp