Saturday, September 14, 2024
HomeCrimeCRIME : साढ़े आठ किलो गांजा के साथ गिरफ्तारी, SDPO ने दी...

CRIME : साढ़े आठ किलो गांजा के साथ गिरफ्तारी, SDPO ने दी जानकारी

कतरास:वरीय पुलिस अधिकारी के आदेश पर बाघमारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा गठित टीम में देर रात्रि चेकिंग अभियान के तहत कपूरिया की ओर से आने वाली वाहनों की जांच के दौरान एक टीवीएस राइडर बाइक गाड़ी घुमाने लगा संदेह होने पर महुदा थाना प्रभारी धीरज कुमार व अन्य सहस्त्र बलो ने एक को दबोचा. जिसके पास थैले से 4 पैकेट में बंद अवैध गांजा 8.481 kg जब्त किया. पकड़े गए युवक गांजा तस्कर गोरांग रवानी अपना नाम बताया. जबकि दूसरा साथी अंधेरे व झाड़ी का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा. जिसकी गिरफ्तारी के लिये अभियान जारी है.बाघमारा एसडीपीओ आनंद ज्योति मिंज ने सिजुआ स्थित अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर दी. पुलिस ने एक रैलमी का मोबाइल, टीवीएस का राइडर बाइक व लगभग साढ़े 8 केजी गांजा जब्त कर महुदा थाना में कांड संख्या 29/24 दर्ज कर अनुसंधान जारी करते हुये गिरफ्तार व्यक्ति को न्याययिक हिरासत में भेज दिया. बाघमारा एसडीपीओ श्री मिंज ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर भी सघन छापेमारी व जांच अभियान चलाया जा रहा है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

888starzpa on 05-10-2023
888starzpa on 01-10-2023
888starzpa on 07-10-2023
MatthewJak on 01-10-2023
MatthewJak on 05-10-2023
MatthewJak on 05-10-2023
iptv on