झारखंड में पहली बार होगा मिस यूनिवर्स इंडिया का आयोजन, एंजेल मेरिना होंगी जज

झारखंड में पहली बार मिस यूनिवर्स इंडिया (झारखंड) प्रतियोगिता होगी. इस कार्यक्रम का आयोजन 2 और 3 अगस्त 2024 को पतरातू रिसोर्ट में किया जा रहा. यह जानकारी क्यून ऑफ इंटरनेशनल टयूरिज्म एंजेल मेरिना तिर्की ने दी. उन्होंने बताया कि मिस यूनिवर्स झारखंड के चयन के लिए दिल्ली से आने वाले जजों पैनल में एंजेल मेरिना तिर्की भी होंगी. उन्होंने बताया कि 19 चयनित लड़कियों में से मिस यूनिवर्स झारखंड चुना जाएगा. झारखंड की विजेता नई दिल्ली में होने वाली मिस यूनिवर्स इंडिया में राज्य का प्रतिनिधित्व करेगी.

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp