झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच का मंडल 4 की सभा सह कार्यशाला संपन्न

धनबाद : रविवार को वैलेंटिनो ग्रीन होटल, मटकुरिया, धनबाद में धनबाद कोयलांचल शाखा, धनबाद के आतिथ्य में अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच, झारखण्ड प्रान्त की मंडल 4 की शंखनाद मण्डलीय सभा मंडल 4 के प्रांतीय उपाध्यक्ष अजय तायल की अध्यक्षता में संपादित की गयी। इस सभा में मंडल 4 की सभी शाखाओं के बीच आगामी कार्यक्रमों को रखा गया। संगठन पर चर्चाएँ हुई। मण्डलीय कार्यशालाएं पर चर्चाएँ हुई। सभी सदस्यों के मध्य खुला सत्र के माध्यम से सभी के विचारों व् सुझावों को प्रांतीय पदाधिकारियों द्वारा सुना गया। इसके पश्चात आतिथ्य शाखा के उपाध्यक्ष शिव शंकर चौधरी, अधिवक्ता द्वारा धन्यवाद ज्ञापन कर सभा को विराम दिया गया। आज जिसमे झारखण्ड प्रांतीय अध्यक्ष अरुण गुप्ता, प्रांतीय महामंत्री सार्थक अग्रवाल, प्रांतीय सहायक मंत्री विकाश पटवारी,ललित अग्रवाल, पंकज भुवानिया, विवेक लिल्हा, धनबाद कोयलांचल शाखा अध्यक्ष नीरज अग्रवाल, उपाध्यक्ष शिव शंकर चौधरी, उपाध्यक्ष संजय अग्रवाल, सचिव सुनीता अग्रवाल एवं आतिथ्य शाखा सह मंडल 4 के सभी 12 शाखा के अध्यक्ष, सचिव एवं सभी सदस्य उपस्थित रहे।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp