धनबाद : रविवार को वैलेंटिनो ग्रीन होटल, मटकुरिया, धनबाद में धनबाद कोयलांचल शाखा, धनबाद के आतिथ्य में अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच, झारखण्ड प्रान्त की मंडल 4 की शंखनाद मण्डलीय सभा मंडल 4 के प्रांतीय उपाध्यक्ष अजय तायल की अध्यक्षता में संपादित की गयी। इस सभा में मंडल 4 की सभी शाखाओं के बीच आगामी कार्यक्रमों को रखा गया। संगठन पर चर्चाएँ हुई। मण्डलीय कार्यशालाएं पर चर्चाएँ हुई। सभी सदस्यों के मध्य खुला सत्र के माध्यम से सभी के विचारों व् सुझावों को प्रांतीय पदाधिकारियों द्वारा सुना गया। इसके पश्चात आतिथ्य शाखा के उपाध्यक्ष शिव शंकर चौधरी, अधिवक्ता द्वारा धन्यवाद ज्ञापन कर सभा को विराम दिया गया। आज जिसमे झारखण्ड प्रांतीय अध्यक्ष अरुण गुप्ता, प्रांतीय महामंत्री सार्थक अग्रवाल, प्रांतीय सहायक मंत्री विकाश पटवारी,ललित अग्रवाल, पंकज भुवानिया, विवेक लिल्हा, धनबाद कोयलांचल शाखा अध्यक्ष नीरज अग्रवाल, उपाध्यक्ष शिव शंकर चौधरी, उपाध्यक्ष संजय अग्रवाल, सचिव सुनीता अग्रवाल एवं आतिथ्य शाखा सह मंडल 4 के सभी 12 शाखा के अध्यक्ष, सचिव एवं सभी सदस्य उपस्थित रहे।
Related Posts
DHANBAD | जदयू ने नियोजन नीति सहित 05 सूत्री मांग के संबंध में सौंपा ज्ञापन
DHANBAD | पी.बी. एरिया नं0-7 के अंतर्गत इगल आउटसोर्सिंग कम्पनी के द्वारा इस क्षेत्र में आउटसोर्सिंग के काम आवंटित हुआ…
DHANBAD : तिब्बती शरणार्थियों ने आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा की न्यू स्टेशन में की पूजा-अर्चना
10 दिसंबर को तिब्बती रिफ्यूजी स्वेटर सेलर वेलफेयर एसोसिएशन, न्यू स्टेशन चिल्ड्रन पार्क, पुराना बाजार के तिब्बती शरणार्थियों ने परम पावन दलाई लामा के नोबेल पुरस्कार प्राप्ति के 34 वें वर्षगांठ अवसर पर सामूहिक पूजा अर्चना कर उनकी लंबी आयु के लिए प्रार्थना की।
TETULMARI : तेतुलामारी में अवैध खनन के दौरान चाल धंसने से महिला की मौत, मलबे से शव निकाल कर भागे परिजन, नरेश नामक युवक चला रहा अवैद्ध कोयला का सिंडिकेट
बीसीसीएल एरिया पांच अंतर्गत तेतुलमारी कोलियरी में संचालित चेन्नई राधा इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड आउटसोर्सिंग कंपनी परियोजना में अवैध खनन के दौरान चाल धंसने से एक महिला की मौत हो गयी.