Sunday, September 8, 2024
HomeDhanbadजनता दरबार: जनता की समस्याओं का प्राथमिकता से करें समाधानःउपायुक्त संदीप सिंह

जनता दरबार: जनता की समस्याओं का प्राथमिकता से करें समाधानःउपायुक्त संदीप सिंह

धनबाद (वार्ता संभव): मंगलवार का उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी संदीप सिंह ने जनता दरबार का आयोजन किया। इस दौरान उनके द्वारा जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की समस्याएँ सुनी एवं अश्वासन दिया गया कि उनके सभी शिकायतों का जल्द से जल्द जाँच कराते हुए उचित समाधान कराया जाएगा। जनता दरबार में झरिया से आयी पूजा कुमारी ने अपनी छोटी बहन शालू कुमारी के कैंसर के इलाज हेतु मदद को लेकर उपायुक्त को एक आवेदन सौंपा। उन्होंने आवेदन के माध्यम से बताया कि उनकी बहन कैंसर बीमारी से ग्रसित है। जिसका इलाज रांची के कैंसर अस्पताल में चल रहा है। वहां के डॉक्टरों ने उसे टाटा स्मारक हॉस्पिटल में सर्जरी करने के लिए रेफर किया है। जिसकी सर्जरी में तकरीबन ढाई लाख का खर्च बताया गया है। उनके पिता सब्जी विक्रेता है और आर्थिक रुप से कमजोर हैं। उन्होंने उपायुक्त से मदद की गुहार लगाई। उपायुक्त ने सिविल सर्जन से बात कर मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना के तहत लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए। इस दौरान बिराजपुर पंचायत से आई 70 वर्षीय अमिया देवी ने विधवा सम्मान पेंशन चालू करवाने के संबंध में उपायुक्त को एक आवेदन सौंपा। उन्होंने बताया की विधवा सम्मान पेंशन योजना के अंतर्गत पेंशन की स्वीकृति दिनांक 4 जून 2016 को हुआ था। परंतु आज तक पेंशन का लाभ नहीं मिल पाया। उपायुक्त ने इस मामले को गोविंदपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी को हस्तांतरित करते हुए जांच कर निष्पादन के निर्देश दिए। धनसार थाना क्षेत्र से आई प्रीति कुमारी ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में नामांकन हेतु उपायुक्त को एक आवेदन सौंपा। उन्होंने आवेदन के माध्यम से बताया कि वह आठवीं कक्षा की पढ़ाई पूरी कर चुकी है और आगे की पढ़ाई कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में करना चाहती हैं। लेकिन दिनांक 13 मई 2023 को उनके पिताजी का देहांत हो गया और माँ की दिमागी हालत ठीक नहीं है। साथ ही घर की आर्थिक स्थिति भी बहुत दयनीय है। वर्तमान में वह अपने 18 वर्षीय भाई के साथ अकेले रह रही हैं और आगे की पढ़ाई पूरा करना चाहती हैं। उन्होंने उपायुक्त से आग्रह किया कि परिस्थिति को देखते हुए कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय बलियापुर में नामांकन करवाया जाए। उपायुक्त ने इस मामले को जिला शिक्षा अधीक्षक को हस्तांतरित कर नामांकन हेतु आवश्यक कार्रवाई को निर्देशित किया। उपायुक्त ने बच्ची से आश्वस्त किया कि आगे की शिक्षा के लिए उनका नामांकन कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय अवश्य होगा। जनता दरबार में भूली डी ब्लॉक से आए बिरेंद्र कुमार ने भूमि सीमांकन कार्य में भ्रष्टाचारी के संबंध में उपायुक्त को एक आवेदन सौंपा। उपायुक्त ने इस मामले को धनबाद अंचलाधिकारी को हस्तांतरित कर जांच कर कार्रवाई करने को निर्देशित किया। इसके अलावे उपायुक्त संदीप सिंह जनता दरबार में शिक्षा, जमीन विवाद संबंधी, ऑनलाइन रसीद, आवास, पेंशन, रोजगार, स्वास्थ्य, राशन कार्ड, मुआवजा, पारिवारिक विवाद, सरकारी योजनाओं में अनियमितता से संबंधित समस्याओं से अवगत हुए। उपायुक्त ने लोगों को पूर्ण भरोसा दिलाया कि आपकी समस्याओं को दूर करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। जिला प्रशासन विधि सम्मत आपकी हर समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

MatthewJak on 01-10-2023
MatthewJak on 05-10-2023
MatthewJak on 05-10-2023