कांग्रेस नेता राजेश राम के नेतृत्व में बंद समर्थकों ने टायर जलाकर किया विरोध प्रदर्शन

कतरास। बाघमारा, हरीना चौक, डुमरा में सुबह से ही भारत बंद का असर देखने को मिल रहा है. बंद समर्थकों ने सड़क जाम कर दी है. इसके अलावा कतरास के श्याडीह चौक में कांग्रेस नेता राजेश राम के नेतृत्व में बंद समर्थकों ने टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं . इधर कतरास बाजार पंचगढ़ी बाजार में अभी तक बंदी का कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है। इस मौके पर दिलीप दास, भीम कुमार दास, मदन कुमार दास, रामसुंदर दास, कार्थिक दास, सुरेंद्र दास दिलू कुमार दास धनंजय दास, जावेद अंसारी, अहसान अंसारी, कमरुद्दीन अंसारी, इसराइल अंसारी, जनार्दन ठाकुर, राजेश कुमार दास, जयराम दास, अजय दास आदि मौजूद थे।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp