भारत बंद का धनबाद जिले में दिखा व्यापक असर | समर्थक सड़क पर उतर कर बंद को सफल बनाने में रहे जुटे

धनबाद: अनुसूचित जाति, जनजाति के आरक्षण में क्रीमी लेयर बनाने के विरोध में भारत बंद का आह्वान किया गया था। बंद का आरक्षण बचाव संघर्ष समिति और बसपा ने आह्वान किया था, जिसका समर्थन अब कांग्रेस और जेएमएम भी कर रही है।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

जिससे भारत बंद का व्यापक असर देखने को मिला। बंद समर्थक सड़क पर उतर कर बंद को सफल बनाने में जुट हुए दिखे। जगह जगह सड़क जाम किया गया। धनबाद बरटांड बस स्टेंड धैया मेनरोड रणधीर वर्मा चोक के समीप सड़क पर बांस टायर जला कर सड़क को अवरूद्ध कर दिया गया। दुकानों को बंद करवाया गया, जो वाहनों चल रहे हैं उसे वापस करवाया गया।

झरिया बस्ताकोला में बंद समर्थक सड़क पर धरना में बैठकर सड़क को जाम किया। इधर सुरक्षा को लेकर पुलिस भी मुस्तैद दिखी। वहीं एहतियात के तौर पर धनबाद में अधिकतर निजी स्कूलों को बंद कर दिया गया। बस का परिचालन पूरी तरह से भी बंद रहा। अन्य वाहन भी सड़क पर काफी कम चल रही है।

सड़क पर सुबह से ही सन्नाटा देखा गया। इधर बंद को देखते हुए रेलवे ने भी रेल पुलिस को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया था। रेल पुलिस स्टेशन परिसर पर गश्ती बढ़ा दी थी। बंद को देखते हुए दुकानें भी कम खुली।