
DHANBAD | मंगलवार ३१ अक्टूबर को बाजार समिति चेंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक मंडी परिसर में में कई गई जिसमें जिला चेंबर के आह्वान पर कल 1 नवंबर से अनिश्चितकालीन बंद में बाजार समिति चेंबर के व्यापारी अपने-अपने प्रतिष्ठान को पूर्ण रूप से बंद रखेंगे। बैठक में राजकुमार अग्रवाल जितेंद्र अग्रवाल गौरव गर्ग दीपक कटेसरिया सुरेंद्र जिंदल अजय बंसल हेली सिंह मनजीत सिंह विवेक अग्रवाल नवीन मण्डल बिट्टू लाडिया अजीत गुप्ता सूरज यादव शुभम मित्तल पप्पू गुप्ता शरद अग्रवाल राजेश लोहानी उत्तम हडोडिया विक्की सांवरिया इत्यादि सदस्य उपस्थित थे।