
KATRAS | अंगारपथरा ओपी क्षेत्र के कांटा पहाड़ी स्थित बिजलीघर के समीप कोयला तस्करों ने मौत की मुहान खोल रखी है. कुछ दिन पूर्व ही हरलाडीह के पिपराडीह निवासी आदिवासी मजदूर जालो कोल्हो की मौत की आग अभी ठंडी नहीं हुई. वही कोयले का अवैध कारोबारी मां अंबे माइंस के समीप मौत की महाने खोलकर कोयला निकाल रहे हैं. सैकड़ों की संख्या में मजदूर इस काम में लगे हुए हैं. इस वीडियो के माध्यम से देखा जा सकता है कि मजदूर जान जोखिम में डालकर कोयले की बोरियों को ऊपर ला रहे हैं. थोड़ी सी सावधानी हटी तो एक बड़ा हादसा को रोका नहीं जा सकता. कोयला तस्कर रात के अंधेरे में ट्रक के माध्यम से कोयले को खपा रहे हैं. इस अवैध कोयला कारोबार में यादव बंधु का साम्राज्य चल रहा है. थानेदार तो बदल गए हैं लेकिन व्यवस्था जस की तस है , सीआइएसएफ व पुलिस कि संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता है जिससे अवैध कोयला का कारोबार डंके की चोट पर हो रहा है.
हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें