KATRAS | दिनांक 31-7-2023 को संध्या 8 बजे महान् साहित्यकार,स्वतंत्रता सेनानी प्रेमचन्द जी की जयंती भारतीय क्लब में मनाई गई। जनवादी लेखक संघ,कतरास शाखा द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता राजेन्द्र राजा ने की। इस अवसर पर निमाई मुखर्जी,प्रभात मिश्रा,बिष्णु कुमार,नासिर खान,जेडी बनर्जी,रविन्द्र विजन,संदीप कुमार बाउरी,समीर चक्रवर्ती, महेंद्र पाठक,मनोज सिन्हा, हरीश बाउरी सहित कई साथियों ने प्रेमचंद की चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
Related Posts
Press Club Katras| प्रेस क्लब कतरास का सदस्यता शुल्क व आय-व्यय का काम जारी
संरक्षको ने क्लब के सभी सदस्यों को निर्धारित समय के भीतर सदस्यता शुल्क जमा करने को कहा.
कीड़ायुक्त गंदा पानी सप्लाई होने से छाताबाद में हड़कंप, मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं माडा अधिकारी व कर्मचारी, अवैध कनेक्शन के भरमार से उत्पन्न हुई है समस्या, कारवाई के नाम पर केवल खानापूर्ति कर रहे हैं माडाकर्मी
छाताबाद रोज मेडिकल गली वाले इलाके में रहने वाले समाजसेवी मोहम्मद शमीम अंसारी ने बताया कि मंगलवार को जैसे ही नल खुला कीचड़ युक्त पानी आना शुरू हो गया। पानी से काफी बदबू आ रहा था। पानी में कीड़े भी निकल रहे थे। उन्होंने बताया कि ऐसा छाताबाद पुल के पास पानी का पाइप फटा होने के कारण हो रहा है।
Katras| निचितपुर कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी जीएल धुर्वे का हुआ स्थानांतरण, दी गई भावभीनी विदाई
कतरास : एटक यूनियन प्रतिनिधियों एवं कार्यकताओं ने निचितपुर कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी जीएल धुर्वे के स्थानांतरण पर उन्हें बुके…