Katras Buildcone: मानहानि मामले में आरटीआई कार्यकर्ता ने कतरास बिल्डकॉन के अशोक चौरसिया को भेजा लीगल नोटिस

Katras Buildcone

Katras Buildcone

Katras Buildcone: मानहानि के मामले में कतरास के आरटीआई कार्यकर्ता अरबिन्द सिन्हा ने अपने वकील के माध्यम से कतरास बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड के अशोक चौरसिया को मानहानि का लीगल नोटिस भेजवाया है। दरअसल हनुमन्त नगर भूमि विवाद को लेकर अशोक चौरसिया ने एक प्रेसवार्ता आयोजित किया था। जिसमें अशोक चौरसिया ने आरटीआई कार्यकर्ता अरबिन्द सिन्हा पर आरोप लगाते हुए कहा था कि अरबिन्द सिन्हा आरटीआई कार्यकर्ता की आड़ लेकर आसपास के कारोबारियों से मुद्रामोचन करते हैं। मामले को लेकर अरबिन्द सिन्हा ने बताया कि 21 फरवरी 2025 दिन शुक्रवार को बिल्डर अशोक चौरसिया ने सुनियोजित रूप से मेरे विरुद्ध प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि मैं आरटीआई कार्यकर्ता का आड़ लेकर स्थानीय कारोबारियों से मुद्रामोचन करता हूँ और मेरी मंशा पूरी नहीं होती है तो मैं अधिकारियों पर भी अनैतिक दबाब बनाता हूँ।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

आरटीआई कार्यकर्ता ने कहा अशोक चौरसिया के द्वारा सार्वजनिक रूप से दिए गए इस बयान से समाज मे मेरी प्रतिष्ठा धूमिल हुई है और मेरे मान सम्मान को क्षति पहुंची है। अगर उनके द्वारा मुझ पर लगाये गए आरोप में तनिक भी सच्चाई है। अगर मैंने किसी से भी मुद्रामोचन किया है अथवा अधिकारियों पर अनैतिक दबाब बनाया है तो उन्हें इस बात को साबित करना चाहिए। अन्यथा उन्हें सार्वजनिक रूप से प्रेस वार्ता कर मुझसे माफी मांगनी चाहिए। यदि वे ऐसा नही करते हैं तो मजबूरन मुझे उनके विरुद्ध मानहानि का मुकदमा दर्ज करना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें:

कतरास बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड के अशोक चौरसिया का बयान – आरोपों के पुख्ता सबूत पेश करने का दावा