
KATRAS | दो पक्षों के बीच आपसी रंजिश के बाद दूसरे दिन छाताबाद कैलूडीह की स्थिति सामान्य बनती जा रही हैं। शनिवार की सुबह करीब साढ़े 7 बजे अपने दौरे में पाया कि छाताबाद मैन रोड, कैलुडीह खटाल व आकाशकिनारी जाने के रास्ते में जगह जगह दो चार की संख्या में जवान तैनात दिखे। पुलिस जवान समय बिताने के लिए मोबाइल में वीडियो देखते देखे गए। गलियों और सड़कों में निषेधाज्ञा को लेकर सन्नाटा रहा। सामान्य दिनों की तरह पचगढ़ी बाजार और भट्टमुरना के बीच छोटी मोटी और दो पहिया चलते देखा गया। दूसरी तरफ शुक्रवार को हुए दो समुदायों के बीच झड़प के बाद पुलिस ने खबर लिखे जाने तक दोनों पक्षों से कुल 34 लोगों को हिरासत में लेकर जेल भेज दी है। पकड़े गए लोगों के नामों का खुलासा करने से फिलहाल पुलिस परहेज कर रही है। फिलहाल धारा १४४ के कारण पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है। प्रतिनिधि प्रिंस शर्मा ने बयान जारी कर बताया है कि मामले को लेकर गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी इलाके का दौरा करेंगे।