Katras News: खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन, शोभायात्रा में उमड़ा जनसैलाब
Katras News: Chhatabad Mahavir Dal Akhada Committee Felicitation कार्यक्रम के तहत छाताबाद में श्री श्री महावीर दल अखाड़ा समिति द्वारा भव्य आयोजन किया गया, जिसमें खिलाड़ियों ने पारंपरिक खेलों का शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया। खेल प्रदर्शन के बाद निकाली गई जुलूस ने पूरे क्षेत्र को धार्मिक ऊर्जा से सराबोर कर दिया।
शानदार खेल प्रदर्शन के बाद निकली भव्य शोभायात्रा
छाताबाद में अखाड़ा समिति के युवाओं ने लाठी, तलवार और पारंपरिक शस्त्रों के माध्यम से आकर्षक करतब दिखाए। इसके पश्चात एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जो छाताबाद से होते हुए शहर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण कर कतरास थाना चौक पहुंची। इस दौरान जयकारों और भक्ति गीतों से वातावरण गूंज उठा।
पगड़ी पहनाकर किया गया विशिष्ट अतिथियों का सम्मान
इस आयोजन के विशेष क्षण में समिति द्वारा कई गणमान्य अतिथियों को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में वार्ड नंबर 2 के पार्षद प्रतिनिधि मासूम खान, मो. मिराज, मो. रियाज कुरैशी, भाजपा नेता वशिष्ठ चौहान, विकास बजरंगी, मो. मोनू, प्रेस क्लब कतरास के महासचिव विनय वर्मा, उपाध्यक्ष सोहन विश्वकर्मा, सह सचिव दीपक गुप्ता, कोषाध्यक्ष सुमन सिंह और वरिष्ठ पत्रकार सत्येंद्र तिवारी शामिल थे।
आयोजन में दिखी सामाजिक एकता और परंपरा की झलक
इस कार्यक्रम ने छाताबाद की सामाजिक एकता और धार्मिक परंपरा को एक नई ऊर्जा दी। आयोजन में स्थानीय लोगों की सहभागिता और खिलाड़ियों की प्रस्तुति ने यह सिद्ध कर दिया कि परंपरागत आयोजनों का सांस्कृतिक महत्व आज भी जीवित है। Mahavir Dal Akhada Committee द्वारा किया गया यह आयोजन प्रेरणास्पद और अनुकरणीय रहा।
2/2
4o