
KATRAS | गुरूवार को कुमारजोरी पंचायत के देवग्राम निवासी हीरा बाऊरी के पुराने घर से चार नाग (किंग कोबरा) सांप को पकड़ा गया। चारों सांपो को स्नेक सेवर तेतुलिया भाटडीह के प्रियांशु कुमार और अमलाबाद के संदीप जोशी ने पकड़ा। इनके सांप पकड़ने की कला ने यहां के निवासियों को काफी अचंभित किया। आपातकालीन सेवा के लिए इन दोनों स्नेने सेवर से संपर्क किया जा सकता है।