कतरास: कतरास बाजार वार्ड नं-01 में ब्लीचिंग पावर छिड़काव, फोगिंग, नालियों की सफाई एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के मुद्दे को लेकर सामाजिक कार्यकर्त्ता राजेश स्वर्णकार ने नगर उप आयुक्त शिखा कुमारी से मिलकर ज्ञापन सौंपा। सामाजिक कार्यकर्त्ता राजेश स्वर्णकार ने धनबाद नगर निगम के नगर उप आयुक्त श्रीमती शिखा कुमारी से मिलकर वार्ड न. 01 की समस्या से अवगत कराया और कहा कि बारिश होने के कारण नालियों और गलियों कि स्थिति खराब हो गई है । जिसके कारण डेंगू एवं मलेरिया तथा अन्य बीमारी होने की भी खतरा बढ़ गया है। इसलिए नालियों मे ब्लीचिंग पावर का छिड़काव एवं मच्छर के प्रकोप को टोकने के लिए फॉगिंग करवाया जाए। तथा महीनों से लंबित प्रधानमंत्री आवास योजना के फाइल का भी निष्पादन करने की जरूरत है। तथा नगर उप आयुक्त श्रीमती शिखा कुमारी ने साकारात्मक जवाब देते हुए भरोसा दिलाया की जल्द ही सभी समस्याओं को दूर किया जायेगा।
Related Posts
KATRAS : शहादत दिवस पर महान क्रान्तिकारियों को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि!
र्वप्रथम शहीद अशफाक उल्ला खां की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उपस्थित साथियों ने श्रद्धांजलि दी।सभा को जनवादी लेखक संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ मृणाल, बीसीकेयू केंद्रीय सचिव कंचन महतो, निमाई मुखर्जी, उमेश ऋषि, नरेश दास, बिष्णु कुमार, परवेज इकबाल, नारायण प्रजापति, धर्मजी, प्रदीप महतो, साजन महतो, संजय महतो, हरीश बाउरी, अमर बाउरी, राकेश महतो, चरामदास भुइंया, अमृत महतो आदि दर्जनों लोगों ने सम्बोधित किया। झामुमो सहित कई संगठनों के नेतागण ने श्रद्धांजलि दी। प्रेस प्रतिनिधि अजय राणा एवं डेकोरेशन एसोसिएशन के बिल्लु दा ने प्रतिमा माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।
छाताबाद पांच नंबर बस्ती में एनजीओ ने आयोजित की कंपीटिशन, दर्जनों बच्चों ने लिया भाग
कतरास : गुरुवार 11 अप्रैल को धनबाद रिजेंट एकेडमी टीम की पहल पर कतरास के छाताबाद 05 नबर मौहल्ले में…
बाघमारा के जनप्रतिनिधियों को जन सरोकारों से कोई लेना-देना नहीं:सूरज महतो
अंगारपथरा में जनशक्ति दल ने किया नुक्कड़ सभा का आयोजन कतरास: नेशनल अंगारपथरा में बुधवार को जनशक्ति दल की एक…