कतरास: बीसीसीएल गोविंदपुर एरिया तीन के अंतर्गत छाताबाद कैलूडीह स्थित एसटीजी डेको आउटसोर्सिंग कंपनी में शुक्रवार को चौथे दिन भी बंद रहा. कंपनी ऑफिस के बाहर एटक, झामुमो एवं कमिटी के सदस्यों का धरना प्रदर्शन जारी हैं. कंपनी का ट्रांसपोर्टिंग का कार्य 4 दिन से थप पड़ा हुआ है जिससे कंपनी को करोड़ों रुपए का नुकसान हो रहा है. वही नौकरी की आस लगाए कमिटी सदस्यों कि और से बैठे मजदूरों के द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बेरोजगार मजदूरों कि और से मो रहमान व अन्य मजदूरों ने बताया कि कंपनी में रोजगार को लेकर 1 साल से सभी ने एक साथ रिज्यूम डाला था जिसमें कुछ लोगों की नौकरी लग गई जिनकी नौकरी लगी वह किसी के बहकावे में आकर एचपीसीके तहत वेतन भुगतान की मांग कर रहे हैं हम बेरोजगार मजदूर सरकार,बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो एवं कंपनी प्रबंधन से अपील करते हैं कि कैलूडीह में संचालित एसटीजी डेको आउटसोर्सिंग कंपनी में कार्यरत मजदूरों को समझाएं और हाई पावर कमेटी के तहत वेतन की भुगतान की मांग करने वालों को बताएं कि आपके इस मांग से 70 घरों में चूल्हा जलाना बंद हो जाएगा. विधायक जी से आग्रह है कि आप इस मामले का शीघ्र निपटारा करें. अन्यथा हम 70 मजदूर बेमौत मारे जाएंगे. मुझे विश्वास है कि आपका छोड़कर हम लोगों को और कोई हक नहीं दिला सकता है.प्रेस वार्ता कर रहे मजदूरों ने बताया कि शुरुआती दौर में कंपनी 100,105 मजदूर ही रख रहे थे.बाद में 40 कमेटी की एक कमेटी बनी जिसमें कमेटी के लोगों ने 225 मजदूर को रखने का दबाव बनाया. प्रबंधन भी उसे पर सहमति जताई लेकिन प्रबंधन ने बताया कि हम 225 मजदूर तभी रख पाएंगे जब इन मजदूरों का और कोई डिमांड नहीं आएगा. साथ ही प्रबंधन ने कहा था की सालाना मजदूरों का वेतन भी बढ़ाया जाएगा. प्रबंधन ने इसके तहत अब तक 160 मजदूरों को बहाल कर लिया. लेकिन अभी भी हम 70 मजदूरों की बहाली नहीं हो पाई है.हम लोगों की बहाली होने की प्रक्रिया शुरू होता ही कि कंपनी में कार्यरत 160 मजदूरों ने हाई पावर कमेटी के तहत वेतन भुगतान की मांग को लेकर चक्का जाम कर हड़ताल पर चले गए हैं. जिससे हम लोगों का रोजी-रोटी छीना जा रहा है. वार्ता के माध्यम से विधायक ढुलू महतो से अपील करते हैं कि मामले में हस्तक्षेप करे और 160 मजदूरों को समझाए कि उनकी मांगों के कारण हम 70 मजदूर बेहाल हैं. हम भी बाघमारा विधानसभा क्षेत्र से आते हैं. हम सब मजदूर की मजबूरी को समझें और हम लोगों को भूखो मरने से बचाए.प्रेस वार्ता में पप्पू यादव,अजय यादव, मोहम्मद रहमान, मो वसीम अकरम,मानिक दसोँधी,मो सेफु, दिलावर खान, लालू यादव राजकुमार दसोँधी,गोविंद दसोँधी,मो अकबर, कारू यादव विनोद भुईया, सुनील यादव, बाल्मीकि यादव के अलावा दर्जनों लोग मौजूद थे.
Related Posts
KATRAS | बाघमारा विधायक ने किया सेलेक्टेड गोविंदपुर में ट्रांसफार्मर का उद्घाटन, लोगों में खुशी की लहर
KATRAS | सेलेक्टेड गोविंदपुर का ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण ग्रामीण विगत कई दिनों से बिजली समस्या से जूझ रहे…
कतरास | राणी सती दादी मंदिर की 26 वां भादो महोत्सव की तैयारी पूरी : भगत सिंह चौक से 31 को निशाना व भव्य शोभा यात्रा
कतरास: श्री श्री राणी सती दादी मंदिर का 26 वां भादो अमावस्या महोत्सव को लेकर गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर…
Loksabha Election 2024: गिरिडीह से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी मथुरा महतो पहुंचे छाताबाद, दी ईद की बधाई
कतरास: गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो छाताबाद गुरुवार छाताबाद पहुंचे। समाजसेवी परवेज इकबाल के…