Saturday, July 27, 2024
HomeकतरासKATRAS : त्रिपक्षीय सुरक्षा समिति की बैठक में सुरक्षा के साथ उत्पादन...

KATRAS : त्रिपक्षीय सुरक्षा समिति की बैठक में सुरक्षा के साथ उत्पादन करने का निर्णय

कतरास : भारत कोकिंग कोल लिमिटेड बरोरा गेस्ट हाउस में शुक्रवार को गोविंदपुर एरिया का त्रिपक्षीय सुरक्षा समिति की एक बैठक हुई.जिसमें डीजीएमएस, बीसीसीएल प्रबंधन व यूनियन प्रतिनिधियों ने भाग लिया.बैठक में गोविंदपुर एरिया 3 में सुरक्षा के साथ किया जा रहे उत्पादक कार्यों की समीक्षा की गयी. खान सुरक्षा निदेशक अनिल कुमार दास ने शून्य दुर्घटना क्षति के साथ उत्पादन करने पर बल दिया. उन्होंने उत्पादन के दौरान कोई भी जोखिम नहीं उठाये. जान माल की सुरक्षा के साथ उत्पादन करे. महाप्रबंधक जीसी साहा एवं अपर महाप्रबंधक यूके सिंह ने कमेटी के सदस्यों के सामने सुरक्षा के साथ किया जा रहे उत्पादन की विस्तार पूर्वक जानकारी दी.महाप्रबंधक सुरक्षा अरुण कुमार ने कहा कि उत्पादन के क्षेत्र में सुरक्षा सामग्रियों की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी. हमेशा सुरक्षा के साथ उत्पादन करें.मौके पर आइ एसओ किशोर यादव,बीरबल प्रसाद सिंह, नरेश यादव,अनिल,बीसीसीएल प्रबंधक एसके महतो, मृत्युंजय कुमार दास यूनियन प्रतिनिधि रमेश विश्वकर्मा, रामेश्वर गोप, अरविंद भारती, मन्नू भुइयां, राजीव रंजन त्रिवेदी, श्याम रवानी, घनश्याम यादव के अलावे सभी कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी मैनेजर उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन आकाश किनारी कोलियरी के सुरक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार की.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments