कतरास : भारत कोकिंग कोल लिमिटेड बरोरा गेस्ट हाउस में शुक्रवार को गोविंदपुर एरिया का त्रिपक्षीय सुरक्षा समिति की एक बैठक हुई.जिसमें डीजीएमएस, बीसीसीएल प्रबंधन व यूनियन प्रतिनिधियों ने भाग लिया.बैठक में गोविंदपुर एरिया 3 में सुरक्षा के साथ किया जा रहे उत्पादक कार्यों की समीक्षा की गयी. खान सुरक्षा निदेशक अनिल कुमार दास ने शून्य दुर्घटना क्षति के साथ उत्पादन करने पर बल दिया. उन्होंने उत्पादन के दौरान कोई भी जोखिम नहीं उठाये. जान माल की सुरक्षा के साथ उत्पादन करे. महाप्रबंधक जीसी साहा एवं अपर महाप्रबंधक यूके सिंह ने कमेटी के सदस्यों के सामने सुरक्षा के साथ किया जा रहे उत्पादन की विस्तार पूर्वक जानकारी दी.महाप्रबंधक सुरक्षा अरुण कुमार ने कहा कि उत्पादन के क्षेत्र में सुरक्षा सामग्रियों की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी. हमेशा सुरक्षा के साथ उत्पादन करें.मौके पर आइ एसओ किशोर यादव,बीरबल प्रसाद सिंह, नरेश यादव,अनिल,बीसीसीएल प्रबंधक एसके महतो, मृत्युंजय कुमार दास यूनियन प्रतिनिधि रमेश विश्वकर्मा, रामेश्वर गोप, अरविंद भारती, मन्नू भुइयां, राजीव रंजन त्रिवेदी, श्याम रवानी, घनश्याम यादव के अलावे सभी कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी मैनेजर उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन आकाश किनारी कोलियरी के सुरक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार की.
Related Posts
Chhath Puja || कतरास कोयलांचल में श्रद्धालुओं ने अस्ताचलगामी भगवान सूर्य देव को दिया अर्घ्य
Chhath Puja || कतरास के विभिन्न सामाजिक संगठनों ने स्टॉल लगाकर पूजन सामग्री का किया वितरण Chhath Puja || कतरास…
KATRAS : संविधान दिवस पर जनशक्ति दल के प्रधान कार्यालय में भव्य कार्यक्रम का किया गया आयोजन
रविवार 26 नवंबर को संविधान दिवस के दिन कांको स्थित जनशक्ति दल के प्रधान कार्यालय में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष सूरज महतो एवं उनके सैंकड़ों समर्थक ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर पुष्प माला अर्पित कर उन्हें याद किया। जनशक्ति दल के अध्यक्ष श्री महतो ने सभा को संबोधित करते हुए बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संविधान में बताए गए मार्ग पर चलकर समाज का दशा और दिशा बदल सकते हैं।
गुहीबांध कब्रिस्तान नई कमेटी का हुआ गठन | फैयाज अहमद अध्यक्ष व राजा खान सेक्रेटरी
कतरास। रविवार को गुहीबांध दारुल मैयत कब्रिस्तान कमेटी गुहीबांध छाता बाद पचगढी बाजार कतरासगढ़, धनबाद की एक आम सभा चुनाव…