
कतरास. बियाडा के पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार झा ने रविवार को मलकेरा रोड स्थित हेल्थ प्लस फार्मा मेडिकल का फीता काटकर उद्घाटन किया. दुकान के प्रोपराइटर शमशाद आलम ने श्री झा को बुके देकर उनका स्वागत किया. मौके पर डॉ एस राय, फिजियोथैरेपिस्ट डॉक्टर विनय कुमार, कंचनपुर के सरपंच नासिर आलम, बीएल राम, धीरज सिंह, लालदेव,अनिल कुमार,मो नसीम, मोहम्मद तारिक, शम्स आलम, महताब आलम, महेश शर्मा,मिजान आलम, मथुरा रजवार, मनोज कुमार महतो आदि मौजूद थे.