
KATRAS | 6 अगस्त को धनबाद के गोबिंदपुर में आयोजित राष्ट्रीय युवा समागम सह शताब्दी समारोह कार्यक्रम को लेकर बाघमारा, माटिगढ़ा, कतरास, नवागढ़, सोनारडीह आदि क्षेत्रों में जनजागरण अभियान चलाया गया। इस अवसर पर युवा यादव महासभा के जिला अध्यक्ष राकेश रंजन उर्फ चुन्ना यादव ने बताया कि 6 अगस्त को राष्ट्रीय युवा कार्यशाला का आयोजन गोबिंदपुर के पार्कलेन रिसोर्ट में आयोजित किया गया है। जिसमें पूरे देश के विभिन्न राज्यों से प्रतिनिधि कार्यक्रम में भाग लेने आएंगे। कार्यक्रम में अहीर रेजिमेंट के गठन को लेकर पूरे देश में जनजागृति अभियान चल रहा है जिसके तहत युवा समागम सह शताब्दी समारोह का आयोजन किया जा रहा है। जनजागरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश सचिव नीतू सिंह यादव, लालमुनि यादव, बैजनाथ यादव, इंदल यादव, विजय यादव, श्री भगवान यादव, महीला जिला अध्यक्ष विनीता यादव, सचिदानंद यादव, प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार यादव, मनोज यादव, विनोद यादव सहित कई लोग शामिल रहे।
हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें