
KATRAS | ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम का वाहन कतरास थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 32 के लिलोरी मंदिर स्थित गोशाला अंडरपास के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें मंत्री आलमगीर आलम बाल बाल बच गए. बताते चलें कि मंत्री का 4 गाड़ियों का काफिला दुमका से राजगंज से कतरास के रास्ते राँची की ओर जा रहा था. इसी दौरान कतरास गंगा गौशाला पुल अंडर पास के समीप मंत्री को स्कॉर्ट कर रही तीन गाड़ी आपस में आगे पीछे होकर टकरा गई.जिसमें मंत्री जी की गाड़ी संख्या जेएच 01ईपी-9864 वाहन को उनके ही स्कॉर्ट में चल रही जेएच10सीजे-3772 ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया. जिसमें तीन सुरक्षाकर्मी आंशिक रूप से घायल हो गये और मंत्री आलमगीर आलम का वाहन पीछे से क्षतिग्रस्त हो गया. घायल सुरक्षाकर्मियों का इलाज निचीतपुर अस्पताल में चल रहा है. मंत्री आलमगीर आलम दूसरे वाहन से रांची के लिए निकल गए. घटना की सूचना मिलने पर तत्काल कतरास पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई.