कतरास: मंगलवार 6 दिसंबर को कतरास बस स्टेंड स्थति बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर जनशक्ति दल के सुप्रीमो सूरज महतो बाबा साहब के मूर्ति पर पुष्प माला अर्पित की। उन्होंने बाबा साहेब के विचारों से लोगों को अवगत कराया। श्री महतो ने कहा कि संविधान रचयिता डां भीमराव अंबेडकर एक बहुत बड़े अर्थशास्त्री, न्यायविद, राजनीतिज्ञ, समाज सुधारक और राजनीतिक नेता थे। उन्होंने दलित समाज के उत्थान के लिए उल्लेखनीय कार्य करते हुए दलित बौद्ध आंदोलन के लिए लोगों को प्रेरित किया और समाज में अछूतों को लेकर हो रहे भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाया था। उन्होंने हमेशा श्रमिकों, किसानों और महिलाओं के अधिकार के लिए आवाज उठाया। हम सभी को उनके व्यक्तित्व व कृतित्व से प्रेरणा लेने की दरकार हैं! मौके पर विशेष रूप से जनशक्ति दल के कार्यकर्ता महादेव दास, रविंद्र रजवाड़, मनोज महतो, सुरेश महतो, बलराम महतो, देबू सिंह आदि मौजूद थे।
Related Posts
अलविदा निमाई दा:रेल आंदोलनकारी कॉमरेड निमाई मुखर्जी नहीं रहे, कतरास में शोक की लहर
कतरास: स्टेशन रोड बंगाल पाडा निवासी व रेल आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाले सीपीआई नेता सामाजिक कार्यकर्ता निमाई मुखर्जी…
BAGHMARA | जनशक्त्ति दल की बैठक में दर्जनों लोगों ने ली संगठन की सदस्यता
अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ युवाओं को आना होगा आगे:सूरज महतो Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp…
KATRAS : डॉक्टर पाड़ा में लगाया गया निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर, अस्सी लोगों ने कराई जांच
शिविर मे लगभग अस्सी (80) लोगों ने अपना नेत्र जाँच करवाया। इस अवसर पर मुख्यरूप से सामाजिक कार्यकर्ता एवं मंदिर समिति के संग्रक्षक राजेश स्वर्णकार,मंदिर सामिति का अध्यक्ष श्री प्रदीप गुप्ता,सचिव श्री काजल सेंगुप्ता,सचिव श्री शिबू सेंगुप्ता,संग्रक्षक श्री एस एन नियोगी श्री लालू राय एवं विनोद प्रमाणिक तथा आई डी एफ सी फर्स्ट भारत से दयानन्द पासवान,सूरज पाण्डेय,दीपक कुमार एवं ए एस जी आई अस्पताल से श्याम कुमार श्रीवास्तव , संजय रजक उपस्थित हो कर शिविर का सफल रूप से संचालन किये।