कतरास: मंगलवार 6 दिसंबर को कतरास बस स्टेंड स्थति बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर जनशक्ति दल के सुप्रीमो सूरज महतो बाबा साहब के मूर्ति पर पुष्प माला अर्पित की। उन्होंने बाबा साहेब के विचारों से लोगों को अवगत कराया। श्री महतो ने कहा कि संविधान रचयिता डां भीमराव अंबेडकर एक बहुत बड़े अर्थशास्त्री, न्यायविद, राजनीतिज्ञ, समाज सुधारक और राजनीतिक नेता थे। उन्होंने दलित समाज के उत्थान के लिए उल्लेखनीय कार्य करते हुए दलित बौद्ध आंदोलन के लिए लोगों को प्रेरित किया और समाज में अछूतों को लेकर हो रहे भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाया था। उन्होंने हमेशा श्रमिकों, किसानों और महिलाओं के अधिकार के लिए आवाज उठाया। हम सभी को उनके व्यक्तित्व व कृतित्व से प्रेरणा लेने की दरकार हैं! मौके पर विशेष रूप से जनशक्ति दल के कार्यकर्ता महादेव दास, रविंद्र रजवाड़, मनोज महतो, सुरेश महतो, बलराम महतो, देबू सिंह आदि मौजूद थे।
KATRAS : कतरास बस स्टेंड पर भीमराव अंबेडकर की मनाई गई पुण्यतिथि, नहीं भुलाया जा सकता है बाबा साहेब के बलिदान व संघर्ष:जनशक्ति दल
