
KATRAS | कतरास में दुर्गा पूजा की रौनक दिखने लगी है. रानी बाजार, रेलवे इंस्टीट्यूट मैदान, ज़ीएनएम स्कूल, केशलपुर, सिनीडीह व राजबाड़ी में हर साल की तरह इस बार भी भव्य पूजा पडाल का निर्माण किया जा रहा है. कारीगर व मजदूरा पंडालों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं. कतरास के रानी बाजार मैदान में इस बार पेरिस के प्रसिद्ध डिजनीलैंड की तर्ज पर भव्य पंडाल बनाया जा रहा है. पंडाल की चौड़ाई 100 फुट व ऊंचाई 65 फुट है. करीब 6 लाख रुपये की लागत से पंडाल का निर्माण हो रहा हैं. जामताड़ा के कुशल कारीगर धनंजय मंडल अपने 10 दक्ष सहयोगियों के साथ पंडाल को अंतिम रूप देने में लगे हैं. माता की मूर्ति का निर्माण धनबाद के कारीगर दुलाल पाल कर रहे हैं. पंडाल की साज-सज्जा व लाइटिंग की व्यवस्था मनोज लाइट एंड साउंड की ओर से की जा रही है. दुर्गा पूजा समिति का कुल बजट 9 लाख रुपये का हैं.रानी बाजार में भव्य मेले लगाने की भी तैयारी है. लोग मौत का कुआं, मीना बाजार व तरह-तरह के झूलों का आनंद ले सकेंगे. दुर्गा पूजा कमेटी में संरक्षक विधायक ढुल्लू महतो, अध्यक्ष विजय श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद गुप्ता व रामदास सिंह, सचिव मान सिंह, सहसचिव अभय सिंह व बमबम शर्मा, कोषाध्यक्ष हरिवंश लाल गंभीर (मधु ), सह कोषाध्यक्ष, दान सिंह व राजीव रंजन सिंह हैं.