DHANBAD | विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल द्वारा निकाले गये शौर्य जागरण यात्रा का कतरास नदी किनारे भव्य स्वागत किया गया. शोभा यात्रा में सैकड़ो की संख्या में लोग मोटरसाइकिल जुलूस निकालकर बाजे गाजे के साथ चल रहे थे. शोभा यात्रा में जय श्री राम आदि नारा लगाते हुए चल रहे थे. शोभा यात्रा को लेकर कतरास पुलिस ने भी व्यापक तैयारी कर रखी थी. शोभा यात्रा को कहीं जाम का सामना नहीं करना पड़े जगह-जगह पुलिस बल तैनात किए गए थे. सुरक्षा के दृष्टिकोण से गुहीबांध मस्जिद के पास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था ताकि कोई अनहोनी ना हो. शोभा यात्रा में लोग भजन कीर्तन करते हुए चल रहे थे.शोभा यात्रा में विश्व हिंदू परिषद के प्रकाश राम गुप्ता,कमलेश सिंह, द्वारका तिवारी, सोनू सिंह, तापस दे, रंजीत रवानी, आनंद महतो, सोनू गिरी, आनंद खंडेलवाल,रामचरित्र राय, अनूप राय आदि सैकड़ो लोग शामिल थे.
Related Posts
KATRAS : श्री श्री राणी सती दादीजी मंदिर समिति के सदस्यों ने अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश का किया स्वागत
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंदिर समिति के सचिव राजेश केडिया, विजय राजगढ़िया, मणी शर्मा, आकाश अग्रवाल, महेंद्र चौधरी, धर्मेंद्र संघई, सुशील चौधरी, जितेंद्र अग्रवाल, भगवती सोनी, अमित चौधरी, दीपू अग्रवाल, महेंद्र चौधरी, सुरेश अग्रवाल, नरेश शर्मा, आयुष अग्रवाल, ऋतिक केडिया, दिनेश भुवालका, मुकेश अग्रवाल, सुनील चौधरी, अंकुर अग्रवाल, विमल जालान, राजेंद्र अग्रवाल, पिंटू गुप्ता, अजय गुप्ता, रविन्द्र विजन आदि सैकड़ों रामभक्त शामिल हुए।
कतरास: ट्रांसफर्मर नहीं बदले जाने से नाराज रामपूजन नगर के लोगों ने बिजली विभाग पर किया प्रदर्शन, बोले कांग्रेस नेता शौकत खान-बात नहीं सुनते बिजली विभाग के अधिकारी, दो दिनों से गर्मी से परेशान है मुहल्लेवासी
मजबूरन मुहल्ले के लोग तिलाटांड स्थित बिजली विभाग के कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। इधर इस बावत कांग्रेस नेता सह रामपूजन नगर निवासी शौकत खान ने बताया कि ट्रांसफर्मर खराब होने की सूचना विभाग को दी गई, लेकिन विभाग के अधिकारी यह कहते हुए पल्ला झाड़ लिया कि विभाग में अभी ट्रांसफर्मर उपलब्ध नहीं है। पिछले दफा भी खराब होने पर हमलोगों ने आपसी चंदा कर ट्रांसफर्मर बनवाया था। श्री खान ने बताया कि ट्रांसफर्मर खराब होने के कारण रामपूजन नगर की पूरी आबादी प्रभावित है।
KATRAS | निरंतर सफाई अभियान में जुटे DMC के सफाई कर्मचारियों को GNM पूजा समिति के सदस्यों ने किया सम्मानित
KATRAS | बुधवार को श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति जीएनएम हाई स्कूल मैदान कतरास के द्वारा धनबाद नगर निगम…