कतरास: शनिवार 25 नवंबर को श्यामडीह दास टोला के निवासी जनशक्ति दल के सक्रिय कार्यकर्ता रौशन कुमार दास की माता का देहांत हो गया। देहांत की खबर सुनते ही संगठन के अध्यक्ष सूरज महतो उनके दिवंगत के आवास पहुंचकर शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी। श्री महतो ने कहा कि इस दुख की घड़ी में जनशक्ति दल के एक-एक सदस्य आपके परिवार के साथ है। मौके पर रौशन कुमार दास, सुदामा दास, नंदलाल दास, वासुदेव दास आदि लोग मौजूद थे।
KATRAS : शोकाकुल परिवार से मिले सूरज महतो, दी सांत्वना
